जयपुर। गुजरात में राज्यसभा की 4 रिक्त सीटों पर 19 जून को प्रस्तावित राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपनी जमीन बचाने की कवायद में जुट गई है। गुजरात विधानसभा से कांग्रेस के 8 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद गुजरात कांगे्रस ने अपने 65 में से 25 विधायकों को राजस्थान-गुजरात सरहद पर स्थित एक रिसॉर्ट में भेज दिया हैं। अन्य 40 विधायकों को गुजरात के ही राजकोट भेजा गया है।
गुजरात विधानसभा से पिछले 3 महीने में कांग्रेस के 8 विधायक विधानसभा से इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस के पास 65 विधायक शेष बचे हैं। गुजरात में 4 सीटों समेत पूरे देश में 18 सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होना है। कांग्रेस ने यहां से दो सीटों के लिए अपने उम्मीदवार चुनाव में उतारे हैं। भाजपा के 3 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत की संभावना कम है। मतदान के करीब दो सप्ताह पहले 3 कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे के बाद पार्टी ने अपने करीब 25 विधायकों को राजस्थान शिफ्ट कर दिया है। विधायकों को राजस्थान-गुजरात सरहद पर स्थित सिरोही जिले के अम्बाजी स्थित एक रिसॉर्ट में शिफ्ट किया गया है।
पाटन विधायक डॉ. किरीट पटेल ने इसकी पुष्टि की है। रिसोर्ट में उनके समेत 25 विधायक हैं। इससे पहले भी कांग्रेस के विधायकों को जयपुर लाया गया था। तब कोरोना के कारण राज्यसभा चुनाव स्थगित होने से उन्हें मार्च के अंत में गुजरात भेज दिया गया था। कांग्रेस ने अपने चार विधायकों को दो दिन पहले ही यहां शिफ्ट किया था। इसके बाद शनिवार शाम को 21 अन्य विधायक यहां पहुंचे हैं।
पार्टी ने अपने अन्य करीब 40 विधायकों को राजकोट (गुजरात) में ठहराया है। गुजरात के विधायकों की राजस्थान में बाड़ाबंदी करने को लेकर अम्बाजी के पालिका अध्यक्ष सुरेश चंदेल समेत अन्य नेताओं ने विरोध जताया है। चंदेल समेत इन नेताओं ने रविवार सुबह रिसोर्ट पहुंचकर विधायकों को लॉकडाउन में यहां ठहराने पर विरोध दर्ज कराया। उनका कहना था कि ये लॉकडाउन का उल्लंघन है।
Advertisement