नई दिल्ली। गुजरात में राज्यसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट से भी मतदान की इजाजत देने के खिलाफ कांग्रेस नेता परेश धनानी ने याचिका दायर की है। याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया लेकिन कोर्ट ने चुनाव पर रोक लगाने से मना किया। इस मामले पर अगली सुनवाई जुलाई में होगी।
गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए 19 जून को वोटिंग होनी है। कुछ भाजपा विधायकों को कोरोना का संक्रमण हुआ है। ऐसे में उनकी वोटिंग को लेकर संशय बना हुआ है। निर्वाचन आयोग ने इन विधायकों को सुविधा देते हुए पोस्टल बैलेट से वोटिंग करने का आदेश जारी किया है। निर्वाचन आयोग के इसी आदेश के खिलाफ परेश धनानी ने याचिका दायर किया है।
Advertisement