गुपचुप कर ली लव मैरिज, पकड़ा तो युवती बोली- साथ रहूंगी मगर…

मेरठ। प्रेम विवाह के बाद कप्तान कार्यालय पहुंचे प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने दबोच लिया। परिजनों ने प्रेमी की जमकर पिटाई की। हालांकि, जब तक पुलिस वहां पहुंची युवक उनके चंगुल से निकलकर भाग गया था। पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर थाने ले आई। थाने में पहुंचे युवती के परिजन उसे मनाने में लगे थे, लेकिन युवती प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही।

Advertisement

यह है पूरा मामला

टीपीनगर थाना क्षेत्र के मलियाना स्थित इस्लामनगर निवासी रेनू पुत्री ब्रजपाल ने बताया कि वह पड़ोस में रहने वाले गौरव से प्यार करती है और उसी से शादी करना चाहती थी। इस बारे में उसके परिजनों को पता चल गया तो उन्होंने उसकी पिटाई कर घर में नजरबंद कर दिया। 

युवती ने बताया कि परिजन एक शराबी से उसकी शादी करने का प्लान बनाने लगे। उसे इस बारे में पता चली तो शुक्रवार को उसने घर से भागकर गौरव से गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद गाजियाबाद कोर्ट में ही अपनी शादी रजिस्टर्ड करा दी। उसके परिजनों ने गौरव और उसके परिवार के लोगों के खिलाफ टीपीनगर थाने में तहरीर दी। पुलिस अब गौरव के परिवार वालों को परेशान कर रही है। 

शनिवार को प्रेमी युगल एसएसपी कार्यालय पर सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचा। वहां पहले से मौजूद रेनू के परिजनों ने गौरव को दबोच लिया और जमकर पिटाई की। मारपीट होते देख पुलिस वहां पहुंची तो गौरव उनके चंगुल से निकलकर भाग गया। पुलिस ने रेनू को हिरासत में लेकर टीपीनगर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने युवती के परिजनों को थाने बुलाया। युवती ने परिजनों के साथ जाने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गौरव के साथ ही भेज दिया।

फैक्ट्री से सामान चोरी कर ले जाता चोर गिरफ्तार

दिल्ली-देहरादून हाइवे स्थित बिग बाईट होटल के सामने से चेकिंग के दौरान परतापुर पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार किया है। तलाश के दौरान उसके पास से फैक्ट्री से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद चोर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार, दिल्ली के गोकलपुर शाहदरा स्थित अमर कालोनी निवासी नितिश कुमार पुत्र मूलचंद्र इस समय परतापुर की ब्रजविहार कालोनी में रहता है। शुक्रवार की रात वह एक फैक्ट्री से सामान चोरी कर ले जा रहा था।बिग बाईट होटल के सामने पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने नितिश को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से एक ब्रेक पैड, चार बैरिंग, दो फिल्टर और दो कल्च बैरिंग बरामद किए। पूछताछ में नितिश ने यह सामान एक फैक्ट्री से चोरी करना कबूल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here