गूगल ने प्रिव्यू 1.1 रोल आउट किया, इससे दूर होंगीफोन के सभी बग्स और प्रॉब्लम

गूगल ने अपने एंड्रॉयड 12 डेवलपर के लिए प्रिव्यू 1.1 को रोल आउट कर दिया है। यह एक बहुत ही छोटा सा अपडेट है। इसका मकसद ऐप डेवलपर्स द्वारा पहले पाए गए बग्स सहित कुछ मुद्दों को सुलझाना था। इससे प्राइवेसी, सिक्योरिटी, बैटरी लाइफ और परफॉर्मेस जैसी चीजों बेहतर होंगी।

GSM एरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, जिन यूजर्स ने इसे पहले से इंस्टॉल कर रखा है, उनके लिए ही इस अपडेट को जारी कर दिया गया है। यह 5MB का एक छोटा सा डाउनलोड है। एंड्रॉयड 12 डेवलपर प्रिव्यू 1.1 सिग्नल स्ट्रॉन्ग होने के बावजूद वाईफाई का बार-बार डिस्कनेक्ट होना जैसे कुछ मुद्दों को सुलझाता है। कुछ उिवाइसों में ‘सिस्टम UI किप्स स्टॉपिंग’ का मैसेज भी आ रहा था, इसे भी सुलझा लिया गया है।

फोन में आ रही थी ये प्रॉब्लम

  • बैटरी के तेजी से डिस्चार्ज होने की वजह से पार्शियल वेक लॉक की प्रॉब्लम
  • फोन में फिंगरप्रिंट रीडर भी सही से काम नहीं कर रहा था
  • ऐप नोटिफिकेशन सेटिंग्स का इस्तेमाल करते वक्त सही से काम नहीं करना
  • डिवाइस के अपडेट होने के बावजूद सिस्टम UI का फ्रिज हो जाना
  • डिवाइस का रुक-रुककर या किसी भी समय रीबूट हो जाना
  • पिन की मदद से डिवाइस को अनलॉक करने के बाद भी रीबूट होना

ऐसे करें अपडेट को इन्स्टॉल
अपडेट को इन्स्टॉल करने के लिए फोन की Settings में जाएं। यहां आपको About Phone के ऑप्शन में जाएं। इसमें नीचे की तरफ System Updates का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें। यदि अपडेट आपके फोन में आ गया होगा तब ये अपडेट होना शुरू हो जाएगा। ये अपडेट सिर्फ उन्हीं फोन में होगा जिनमें एंड्रॉयड 12 ओएस मौजूद है। अपडेट के समय फोन का बैटरी 50% तक जरूर चार्ज रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here