गोमती नदी में नहाने गईं पांच महिलाएं डूबीं, तीन को ग्रामीणों ने निकाला, दो की तलाश जारी

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह गोमती नदी में नहाने गईं पांच महिलाएं और युवतियां डूब गईं। आसपास मौजूद रहे मल्लाहों ने तीन को सकुशल बचा लिया। लेकिन तेज बहाव में दो लापता हो गईं। यह मामला धौरहरा गांव के पास का है। लापता दो की तलाश के लिए गोताखोर लगे हैं। लेकिन पुलिस ने एनडीआरएफ को बुलाया है।

पुलिस के अनुसार, धौरहरा गांव निवासी बद्री राजभर की मौत हो गई थी। गुरुवार को बद्री का दसवां संस्कार का कार्यक्रम था। इसलिए घर की महिलाएं सुबह एक साथ नहाने गई थीं। लेकिन नहाते समय पैर फिसलने से रेखा राजभर (41 साल), सपना राजभर (20 साल), अंजू (19 साल), श्वेता (15 साल) और संजना (18 साल) डूब गईं। अंजू, संजना और श्वेता को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया गया। रेखा और सपना का कहीं पता नहीं लग पाया।

चौबेपुर थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने बताया कि गोताखोरों को लगाया गया है। पानी भी बढ़ा है। कुछ नाव और बोट से भी लोगों को रेस्क्यू में लगाया गया है। हादसा कैसे हुआ, अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here