गोरखपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चार दिनों के यूपी दौरे पर हैं। शनिवार को उनका तीसरा दिन है। दो विश्वविद्यालयों के शिलान्यास के लिए राष्ट्रपति गोरखपुर पहुंचे हैं। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया।
आयुष विश्वविद्यालय का शुभारंभ करते हुए राष्ट्रपति ने गुरु गोरखनाथ को याद किया। बोले, गुरु गोरखनाथ जी ने कहा था, जो सुख है, वही स्वर्ग है और जो दुख है वही नरक। भारत में आरोग्य पर प्राचीनकाल से ही बल दिया जाता रहा है। कहा जाता है कि शरीर के सारी कर्तव्यों को पूरा करने का साधन होता है। इसलिए शरीर को स्वस्थ्य रखना ही पहला दायित्व है।
राष्ट्रपति का मिनट-टू- मिनट प्रोग्राम
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से हेलीपैड पहुंचेंगे और वहां से हेलीकाप्टर द्वारा दोपहर 12:15 बजे महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे। वहां से सड़क द्वारा 12:25 बजे विश्वविद्यालय के लोकार्पण स्थल पर पहुंचेंगे।
1:10 बजे तक राष्ट्रपति लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे और उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर बाद 3 बजे तक उनका कार्यक्रम भोजन एवं आराम के लिए आरक्षित रहेगा। परिसर के अतिथि गृह में राष्ट्रपति 9 लोगों से मुलाकात करेंगे। हेलीपैड से रवाना होकर राष्ट्रपति गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से 3:15 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
मौसम को देखते हुए विकल्प भी तैयार
राष्ट्रपति के आगमन के मद्देनजर मौसम प्रतिकूल होने पर प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था भी कर रहा है। एयरपोर्ट पर महामहिम के आराम करने, भोजन करने का भी प्रबंध रहेगा। सड़क मार्ग से राष्ट्रपति को ले जाने की स्थिति आने पर किसी समस्या का सामना न करना पड़े, इसलिए सड़क की पैचिंग का काम भी किया गया है। एयरपोर्ट पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
गोरखनाथ मंदिर भी जा सकते हैं महामहिम
राष्ट्रपति सड़क मार्ग से 12:25 बजे विश्वविद्यालय के लोकार्पण स्थल पर पहुंचेंगे। 1:10 बजे तक वह लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे और उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर बाद 3 बजे तक उनका कार्यक्रम भोजन और आराम के लिए आरक्षित रहेगा।
इस दौरान वह गोरखनाथ मंदिर दर्शन के लिए भी जा सकते हैं। परिसर के अतिथि गृह में राष्ट्रपति 9 लोगों से मुलाकात करेंगे। हेलीपैड से रवाना होकर राष्ट्रपति गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और यहां से 3:15 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।
इन लोगों से मुलाकात करेंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से गीताप्रेस के ट्रस्टी देवी दयाल अग्रवाल से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा ईश्वर प्रसाद पटवारी, मुरली मनोहर सर्राफ और उत्पाद प्रबंधक लालमणि तिवारी से भी मुलाकात करेंगे। इसके लिए सभी लोगों को योगिराज बाबा गंभीरनाथ अतिथि भवन, बालापार रोड, सोनबरसा में बुलाया गया है।
वहां पर गीता प्रेस के शताब्दी समारोह के बारे में भी राष्ट्रपति को बतौर मुख्य अतिथि आगमन को लेकर भी वार्ता हो सकती है। इसके अलावा राष्ट्रपति पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और भाजपा के सचेतक शिव प्रताप शुक्ल, वंदना सिंह, अवधेश कुमार सिंह, डॉ. समीर सिंह और भाजपा के पनियरा से विधायक फतेह बहादुर सिंह से भी मुलाकात करेंगे।