गोरखपुर में दौड़ रही साइकिल और खिल रहा कमल, कम है हाथी का दम

गोरखपुर। जिले में चुनाव प्रचार की स्पीड हाई हो चुकी है। तीन मार्च को चुनाव की डेट निर्धारित है, इतने समय में ही हर प्रत्याशी को प्रत्येक वोटर के घर तक पहुंचकर अपनी बातें भी बतानी है। जिससे वोट करते समय उन बातों को ध्यान में रखकर वोटर प्रत्याशी का चयन करे। गोरखपुर की 9 विधान सभा की बात करें तो हर गली और हर चौक पर ज्यादातर लोग कमल और साइकिल की बातें कर रहे हैं।

ऐसा इसलिए है कि समय के साथ खुद को बदलते हुए भाजपा और सपा हाइटेक पार्टियां बन चुकी हैं। चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया का दोनों पार्टियां बढ़- चढकर सहारा ले रही हैं। जिससे घर-घर उनकी चर्चा हो रही है। जबकि कांग्रेस और बसपा की टीम आज भी पुराने ढर्रे पर ही प्रचार- प्रसार करती नजर आ रही है। वहीं उनके प्रचार प्रसार में पीछे रहने की वजह से ही कई विधान सभा में बसपा और कांग्रेस से कौन कैंडिडेट है, लोग उनका नाम तक नहीं बता पा रहे हैं।

9 सीटों पर मैदान में हैं 127 प्रत्याशी
गोरखपुर की 9 विधान सभा से नामांकन के बाद सभी प्रत्याशियों के चेहरे स्पष्ठ हो चुके हैं। गोरखपुर की सभी विधानसभा से कुल 159 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था। जिसमे से सोमवार को 32 पर्चे निरस्त कर दिए गए। जिन प्रत्याशियों के पर्चे निरस्त हुए वे किसी बड़ी पार्टी से नहीं थे। सभी छोटे दल या फिर निर्दलीय उम्मीद्वार थे। 32 पर्चे निरस्त होने के बाद अब गोरखपुर की 9 विधान सभा से 127 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।

ये प्रत्याशी स्थिति क्लियर होने के बाद चुनाव मैदान में कूद गए हैं। वहीं सबसे अधिक प्रत्याशियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए पर्चा भरा था। ये बता दें कि सीएम के खिलाफ 22 उम्मीद्वारों ने पर्चा भरा था, जिसमे से 10 उम्मीद्वारों के पर्चे निरस्त कर दिए गए हैं। अब योगी आदित्यनाथ के खिलाफ केवल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं।

वर्चुअल प्रचार में BJP आगे
चुनाव में रैली, जनसभा और रोड शो पर प्रतिबंध के दौरान भाजपा वर्चुअली रूप से पहले से ही तैयारी कर चुकी थी। गोरखपुर के बेनीगंज स्थित भाजपा कार्यालय में हाइटेक वार रूम बनाया गया है। इसमे कॉल सेंटर है। वहीं जनसभा व रैली के लिए स्टूडियो भी बनाया जा रहा है। एक रैली में पांच से दस लाख लोगों को जोड़ा जा सकेगा। भाजपा गोरखपुर से ही अजामगढ़, बस्ती समेत पूरे मंडल में जिलों की 62 विधानसभा सीटों पर केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को घर- घर पहुंचा रही है।

गोरखपुर की 9 विधानसभा में वर्चुअली समाजवादी पार्टी की सोच और योजनाओं को बताया जा रहा है।
गोरखपुर की 9 विधानसभा में वर्चुअली समाजवादी पार्टी की सोच और योजनाओं को बताया जा रहा है।

हर बुथ पर एक्टिव है सपा का IT सेल
सपा का आईटी सेल पूरी तरह सक्रिय हो चुकी है। गोरखपुर की 9 विधानसभा के 4126 बूथ पर सपा के आईटी सेल के कार्यकर्ता एक्टिव हो गए हैं। समाजवादी पार्टी वर्चुअली रैली के लिए पूरी तरह तैयार है। गोरखपुर की 9 विधानसभा में वर्चुअली समाजवादी पार्टी की सोच और योजनाओं को बताया जा रहा है। साथ ही ट्वीटर पर भी समाजवादी पार्टी भाजपा की कमियों को गिनाते हुए अपनी उपलब्धियां बता रही है।

बसपा प्रत्याशी ख्वाजा शमसुद्दीन जहां सपा के मुस्लिम वोट काट बीजेपी को फायदा पहुंचाएंगे।
बसपा प्रत्याशी ख्वाजा शमसुद्दीन जहां सपा के मुस्लिम वोट काट बीजेपी को फायदा पहुंचाएंगे।

कांग्रेस और बसपा अभी कर रहे तैयारी
फिलहाल यहां कांग्रेस और बसपा कैंडिडेट्स को बीजेपी का ही डमी उम्मीदवार माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि बसपा प्रत्याशी ख्वाजा शमसुद्दीन जहां सपा के मुस्लिम वोट काट बीजेपी को फायदा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here