गोरखपुर में बवाल: बाल संप्रेक्षण गृह में भिड़े अपचारी, 10 घायल; तीन भागे

गोरखपुर। पादरी बाजार स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह में शनिवार की देर रात वर्चस्व को लेकर चल रही लड़ाई में अपचारियों के दो गुट में मारपीट हो गई। मामला बढ़ने पर खिड़की में लगे कांच को तोड़कर दोनों गुट ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया जिसमें 10 लोग घायल हो गए। 

चीख-पुकार सुनकर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने घटना की जानकारी अधिकारियों को देने के साथ ही घायलों को बीआरडी मेडिकल कालेज में पहुंचाया। इस बीच चकमा देकर तीन अपचारी फरार हो गए। 

तिवारीपुर के सूर्यकुंड में स्थित राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह को चार दिन पहले गुलरिहा के पादरी बाजार स्थित अनाथ आश्रम में शिफ्ट किया गया। 125 अपचारियों की क्षमता वाले संप्रेक्षण गृह में वर्तमान समय में 277 अपचारियों को रखा गया है।

Advertisement
शनिवार की रात में 12:30 बजे अपचारियों के दो गुट में कहासुनी के मारपीट हो गई। मामला बढ़ने पर खिड़की में लगे कांच को तोड़कर दोनाें एक-दूसरे पर हमला कर दिया जिसमें 10 अपचारी घायल हो गए। हंगामे के दौरान ही संप्रेक्षण गृह का ग्रिल तोड़कर मारपीट में शामिल तीन अपचारी भाग गए। 

घटना की जानकारी होने पर फोर्स के साथ पहुंचे सीओ गोरखनाथ रवि सिंह ने घायलों को बीआरडी मेडिकल कालेज पहुंचाया। उपचार के बाद नौ अपचारियों को रात में ही राजकीय संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया। गंभीर रुप से घायल हुए एक अपचारी को रविवार की सुबह छुट्टी मिली। 

पूर्व पार्षद पर जालसाजी कर रुपये हड़पने का मुकदमा

पूर्व पार्षद श्याम यादव पर व्यापारी ने एम्स थाने में जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि तीन लाख रुपये का सामान लेने के बाद पूर्व पार्षद ने चेक दिया जो बाउंस हो गया। एम्स थाना पुलिस आरोप की जांच कर रही है। 

महादेव झारखंडी में रहने वाले व्यापारी संजय सिंह ने पुलिस को बताया कि दुकान से श्याम यादव ने तीन लाख रुपये का सामान लिया। 80 हजार व 50 हजार रुपये का उन्हें दो चेक दिया। दोनों चेक बाउंस हो गया। अब रुपये मांगने पर धमकी देते हैं कि जान से मार देगें। 

उनका कहना है कि आरोपित थाने का हिस्ट्रीशीटर है और अब रुपये नहीं देना चाहता है। ऐसी दशा में उनके रुपये डूब जाएंगे और जान को भी खतरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here