गौतम अडानी संपत्ति को बढ़ाने वाले उद्योगपतियों की लिस्ट में पहुचे नंबर एक पर

मुंबई। भारत के सबसे बड़े बिजनेस टायकून्स में से एक गौतम अडानी इस साल अपनी संपत्ति को बढ़ाने वाले उद्योगपतियों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। बंदरगाहों से लेकर पावर प्लांट्स जैसे वेंचरों में निवेश करने वाले अडानी की संपत्ति 2021 में 16.2 अरब डॉलर तक बढ़ गई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब अडानी की संपत्ति 50 अरब डॉलर पर पहुंच गई है।

इस लिहाज से वे इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपति हैं।बताया गया है कि गौतम अडानी के अडानी ग्रुप के लगभग सभी स्टॉक 2021 के तीन महीनों में ही 50 फीसदी से ज्यादा ऊंचे जा चुके हैं। इस दौरान उनकी कमाई टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क (नेटवर्थ- 179 अरब डॉलर) और अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस (181 अरब डॉलर) से भी ज्यादा हुई। मजेदार बात यह है कि इस दौरान एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (नेटवर्थ- 83.1 अरब डॉलर) ने सिर्फ 8.1 अरब डॉलर ही जोड़े। यानी अडानी के मुकाबले उनकी कमाई आधी रही। एक समय एशिया के सबसे अमीर रहे जैक मा भी अब (नेटवर्थ- 50.7 अरब डॉलर) अडानी से कुछ ही आगे हैं।

कमाई में पीछे रह गए लैरी पेज और वॉरेन बफेट जैसे नाम: अडानी के बाद सबसे ज्यादा कमाई करने वाले निवेशकों में गूगल के लैरी पेज (नेटवर्थ- 94.7 अरब डॉलर) हैं, जिनकी कमाई में करीब 12.2 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इसके बाद इंटरनेट टायकून सर्गेई ब्रिन (नेटवर्थ- 91.6 अरब डॉलर) का नंबर है, जिन्होंने अपनी संपत्ति में 11.8 अरब डॉलर जोड़े। अगला नंबर अरबपति वॉरेन बफेट (नेटवर्थ- 99.4 अरब डॉलर) का है, जिनकी कमाई 11.7 अरब डॉलर बढ़ी।एयरपोर्ट्स से लेकर डेटा सेंटर प्रोजेक्ट्स तक में निवेश गौरतलब है कि गौतम अडानी पिछले कुछ समय में देश से लेकर विदेश तक की कंपनियों में भारी निवेश करने में जुटे हैं।

टोटल से लेकर वॉरबर्ग पिनकस जैसी कंपनियों से लेकर बंदरगाहों, एयरपोर्ट्स, डेटा सेंटर और कोयला खदानों तक के प्रोजेक्ट्स में निवेश करने से उनकी अधिकतर कंपनियों की वैल्यू में जबरदस्त इजाफा हुआ है।नाएका एडवाइजरी सर्विसेज के संस्थापक सुनील चंदीरमानी के मुताबिक, “अडानी लगातार अपने बिजनेस को उन क्षेत्रों में बढ़ा रहे हैं जो मार्केट साइकिल में लचीले हैं। अब डेटा सेंटर बिजनेस में एंट्री के साथ ही उन्होंने तकनीक के क्षेत्र में रुचि दिखा दी है।” बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज ने पिछले महीने ही भारत में एक गीगावाट की क्षमता का डेटा सेंटर विकसित करने का समझौता किया है।

कितना बढ़े हैं अडानी की कंपनियों के शेयर?: इस साल अडानी की कमाई बढ़ने का मुख्य कारण उनकी कंपनियों के शेयर में जबरदस्त उछाल है। इनमें से कुछ शेयर तो 90 फीसदी से ज्यादा ऊंचाई पर पहुंचे हैं। जहां अडानी टोटल गैस लिमिटेड के शेयर 96 फीसदी ऊपर गए हैं, वहीं अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 90% तक उछले हैं। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 79% ऊपर गए हैं। इसके अलावा अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशन इकोनॉमिक जोन्स लिमिटेड के शेयर इस साल 52 फीसदी तक बढ़े हैं। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर पिछले साल 500 फीसदी तक बढ़ने के बाद इस साल भी अब तक 12% बढ़ चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here