गौतम गंभीर का असर? इतने सालों बाद विराट कोहली खेलेंगे रणजी ट्रॉफी

नई दिल्ली: दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने अचानक दिल्ली टीम का ऐलान किया है। टीम में विराट कोहली की वापसी हुई है, जबकि सीनियर टेस्ट टीम में खेल रहे उनके साथी ऋषभ पंत का नाम भी है। दिल्ली टीम में कुल संभावित 84 खिलाड़ियों का नाम है, जिनमें से एक टीम चुनी जाएगी। हालांकि, विराट कोहली का लिस्ट में नाम होना हैरान करने वाला है। वह 2012 के बाद से दिल्ली के लिए नहीं खेले हैं।

विराट कोहली ही नहीं, ये बड़े नाम भी शामिल हैं
संभावित प्लेयर की लिस्ट में विराट कोहली के अलावा ऋषभ पंत, नवदीप सैनी, आयुष बडोनी, अनुज रावत और यश ढुल जैसे खिलाड़ियों का नाम है। माना जा रहा है कि यह टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का असर है। वह कोच बनने से पहले से ही इंटरनेशनल क्रिकेटरों के डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने पर जोर दिया करते थे। दूसरी ओर, राहुल द्रविड़ ने भी हेड कोच रहते इस बात पर जोर दिया था। यही वजह है कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर एक्शन भी लिया गया था। हालांकि, ईशांत शर्मा का नाम नजर नहीं आया।

विराट कोहली को आखिरी बार भुवी के बने थे शिकार
विराट कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था, जबकि 14 और 42 रन की पारी खेली थी। उन्हें दोनों ही पारियों में भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया था। विराट कोहली ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 146 मैव खेलते हुए 49.86 के धांसू औसत से 36 सेंचुरी और 38 हाफ सेंचुरी ठोकते हुए 11,120 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 254 रन है। बता दें कि विराट फिलहाल भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं।

रणजी ट्रॉफी में दिल्ली को पहला मैच छत्तीसगढ़ के खिलाफ ग्रुप-डी में 11 अक्टूबर से खेलना है। यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ संभावित बेंगलुरु टेस्ट से कुछ ही दिन पहले है। कीवी टीम के खिलाफ भारत को 16 अक्टूबर से खेलना है। अब देखने वाली बात यह है कि क्या कोहली डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने उतरेंगे या नहीं!

दिल्ली रणजी ट्रॉफी टीम के संभावित खिलाड़ी

  • विराट कोहली
  • ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
  • हिम्मत सिंह
  • प्रांशु विजयरन
  • अनिरुद्ध चौधरी
  • क्षितिज शर्मा
  • वैभव कांडपाल
  • सिद्धांत बंसल
  • समर्थ सेठ
  • जोंटी सिद्धू
  • सिद्धांत शर्मा
  • तिशांत डाबला
  • नवदीप सैनी
  • हर्ष त्यागी
  • लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर)
  • सुमित माथुर
  • शिवांक वशिष्ठ
  • सलिल मल्होत्रा
  • आयुष बडोनी
  • गगन वत्स
  • राहुल एस डागर
  • रितिक शौकीन
  • मयंक रावत
  • अनुज रावत (विकेटकीपर)
  • सिमरजीत सिंह
  • शिवम कुमार त्रिपाठी
  • कुलदीप यादव
  • ललित यादव
  • प्रिंस चौधरी
  • शिवम किशोर कुमार
  • शिवम गुप्ता (विकेटकीपर)
  • वैभव शर्मा
  • जितेश सिंह
  • रोहित यादव
  • सुमित कुमार
  • अनमोल शर्मा
  • केशव डबास
  • सनत सांगवान
  • शुभम शर्मा (विकेटकीपर)
  • आर्यन चौधरी
  • आर्यन राणा
  • भगवान सिंह
  • सौरव डागर
  • प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर)
  • मनी ग्रेवाल
  • कुंवर बिधूड़ी
  • निखिल सांगवान
  • पुनीत चहल
  • प्रियांश आर्य
  • यश ढुल
  • प्रिंस यादव
  • हर्षित राणा
  • मयंक यादव
  • सुयश शर्मा
  • अर्पित राणा
  • दिविज मेहरा
  • सुजल सिंह
  • हार्दिक शर्मा
  • हिमांशु चौहान
  • आयुष दोसेजा
  • अंकित राजेश कुमार
  • ध्रुव कौशिक
  • अंकुर कौशिक
  • कृष यादव
  • वंश बेदी
  • यश सहरावत
  • विकास सोलंकी
  • राजेश शर्मा
  • तेजस्वी दहिया (विकेटकीपर)
  • रौनक वाघेला
  • मनप्रीत सिंह
  • राहुल गहलोत
  • आर्यन सहरावत
  • शिवम शर्मा
  • सिद्धार्थ शर्मा
  • पर्व सिंगला
  • योगेश सिंह
  • दीपेश बालियान
  • सागर तंवर
  • ऋषभ राणा
  • अखिल चौधरी
  • दिग्वेश राठी
  • सार्थक रंजन
  • अजय गुलिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here