ग्लोबल मंदी की आशंका का बाजार पर दबाव, सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले

नई दिल्ली। ग्लोबल मंदी की आशंका का हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार पर दबाव दिख रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 268.77 अंकों की गिरावट के साथ 61,530 अंकों पर जबकि निफ्टी 81.60 अंक फिसलकर 18,333.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 0.43% जबकि निफ्टी में 0.44% की गिरावट दिख रही है।

शुक्रवार के दिन सेंसेक्स 264 अंकों की गिरावट के साथ 62534 अंकों पर खुला। वहीं, निफ्टी 95 अंक फिसलकर 18319 पर और बैंक निफ्टी 236 अंकों की गिरावट के साथ 43261 अंकों पर खुला। इससे पहले फेड के फैसले के बाद अमेरिकी बाजार पर दबाव दिखा और डाऊ जोंस गुरुवार को 764 अंक (2.25%) टूटकर बंद हुआ।

# शुक्रवार की सुबह इन कंपनियों के शेयरों ने दिखाया जोर

# इन कंपनियों के शेयरों में दिख रही गिरावट

आज सेंसेक्स से डॉ रेड्डी बाहर निकल रहा है। कंपनी के शेयरों में 1.78 फीसदी की गिरावट दिख रही है। इसके अलावा इन्फोसिस, HCL टेक्नोलॉजी, एशियन पेंट्स और विप्रो जैसी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दिख रही है।

# सरकार ने डीजल और एटीएफ पर विंडफॉल टैक्स घटाया

सरकार ने डीजल व एटीएफ (Air Turbine Fuel) पर लगने वाले विंडफॉल टैक्स घटा दिया है। सरकारी अधिसूचना के अनुसार, घरेलू कच्चे तेल के निर्यात पर कर मौजूदा 4,900 रुपये प्रति टन से घटाकर 1,700 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। एटीएफ पर टैक्स 5 रुपये प्रति लीटर से घटाकर 1.5 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।

# डॉलर के मुकाबले 9 पैसे टूटकर शुक्रवार को 82.85 रुपये पर खुला रुपया

बाजार में मंदी के रुझान से रुपये पर भी दबाव बढ़ गया है। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले यह 9 पैसे की गिरावट के साथ 82.85 के स्तर पर खुला। उससे पहले अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी और उसके आक्रामक रुख से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने के बाद गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 27 पैसे गिरकर 82.76 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

# निफ्टी के टॉप गेनर्स

कंपनी प्राइस बदलाव % बदलाव वॉल्यूम
RIL 2,608.05 29.7 1.15% 1,557.78
L&T 2,198.35 20.8 0.96% 560.49
Power Grid 217.55 1.2 0.55% 962.55
Eicher Motors 3,321.00 17.5 0.53% 130.27
Nestle India 19,804.65 66.8 0.34% 6.49
HUL 2,671.40 8.15 0.31% 138.77
Cipla 1,104.30 2.5 0.23% 131.74

# निफ्टी के टॉप लूजर्स

कंपनी प्राइस बदलाव % बदलाव वॉल्यूम
Asian Paints 3,096.25 -34.35 -1.10% 166.33
M&M 1,273.05 -13.9 -1.08% 208.36
ITC 335.3 -3.55 -1.05% 1,277.72
TCS 3,270.60 -34.5 -1.04% 315.15
Wipro 391.2 -4 -1.01% 1,267.19
BPCL 345.75 -3.4 -0.97% 977.79
Bajaj Auto 3,584.25 -35.05 -0.97% 27.63

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here