नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार पिछले कारोबारी सत्र में मजबूती के साथ बंद हुए थे। हालांकि यूएस फ्यूचर्स पर दबाव बना नजर आ रहा है। दूसरी ओर एशियाई बाजारों की आज मिलीजुली शुरुआत हुई है। हालांकि एशियाई बाजारों में से हैंग सेंग इंडेक्स में जबरदस्त मजबूती नजर आ रही है।
पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। खरीदारी के सपोर्ट से डाओ जोंस 32 अंक चढ़कर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक ने 202 अंकों की उछाल दर्ज की। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स 36 अंकों की उछाल के साथ 3,992 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा।
दूसरी ओर एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार होता नजर आ रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 5.50 अंक की सांकेतिक बढ़त के साथ 18,441.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि स्ट्रेट टाइम्स इंडेक्स 1.46 प्रतिशत की छलांग के साथ 3,275.37 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है। इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स 532.55 अंक यानी 3.07 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17,858.21 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, ताइवान वेटेड इंडेक्स 183.35 अंक यानि 1.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,190.91 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,488.52 अंक के स्तर पर बना हूुआ है, जबकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,110.42 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
इसके अलावा एशियाई बाजार का निक्केई इंडेक्स 238.41 अंक यानी 0.84 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28,025.16 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.58 प्रतिशत टूट कर 1,627.82 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.42 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,059.56 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।