घर नहीं जा रहा: टिकैत बोले- MSP पर कानून बनाएं या पुरानी रिपोर्ट लागू करें मोदी

गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर बुधवार को कहा कि पिछले 2 दिन से यह अफवाह फैलाई जा रही है कि सरकार ने किसानों की सभी किसानों की मांग मान ली है। वह अपने घरों को लौट रहे हैं। टिकैत ने कहा कि कोई किसान घर नहीं जा रहा। किसान यहीं दिल्ली के बॉर्डरों पर हैं।

वीडियो जारी कर बोले टिकैत
टिकैत ने जारी वीडियो बयान में कहा कि अभी केवल तीन कृषि कानून वापस हुए हैं। बिजली बिल और पराली वाले मुद्दे का भी कुछ हल निकला है। सबसे महत्वपूर्ण समस्या MSP वाली अभी हल नहीं हुई है। राकेश टिकैत ने कहा कि एमएसपी पर पूर्व में कमेटी बनी थी। उस कमेटी में नरेंद्र मोदी थे, तब वो गुजरात के CM थे। उन्होंने भी MSP पर गारंटी कानून बनाने की वकालत की थी। हम कहते हैं कि सरकार उसी रिपोर्ट को अब लागू कर दे।

मुकदमे वापस करे सरकार
भाकियू प्रवक्ता ने कहा कि करीब 150 ट्रैक्टर दिल्ली के पुलिस स्टेशन में खड़े हैं। हरियाणा में 55 हजार किसानों पर मुकदमे दर्ज हैं। आंदोलन में देशभर में किसानों पर केस दर्ज हुए। ये मुकदमे वापस हो, तब तक किसान घर नहीं जाएंगे। टिकैत ने कहा कि एक कमेटी बने, जो आने वाले वक्त में हमारी समस्याओं पर बात करके उनका हल निकाले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here