चाबी गुम होने के बाद भी झट से स्टार्ट हो जाएगी मोटरसाइकिल

अगर आप बाइक के मालिक है तो आप अपने वाहन को हमेशा लॉक करके ही रखते होंगे.. ये सेफ्टी के लिए एक बेसिक का रूल है। लेकिन कई बार गलती से चाबी खो जाती है या लॉक में खराबी होने के कारण चाबी काम नहीं करती है।

ऐसे समय में आपकी मदद सिर्फ एक मैकेनिक ही कर सकता है। अगर आप एक ऐसी जगह है जहां मैकेनिक भी न हो तो आपकी समस्या और बढ़ जाती है। ऐसे में आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है आपके लिए आज हम एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं जिसे जानकर आप ऐसी परिस्थिति से निकल सकते हैं और आपकी बाइक चालू हो सकती है।

पुरानी बाइक्स के साथ कर सकते हैं इन ट्रिक का इस्तेमाल

आपको बता दें, कि बाइक का इग्निशन सिस्टम करंट सप्लाई को चालू करने के लिए काम में आता है। अगर आपके पास बाइक की चाबी नहीं है तो आप इग्निशन को ऑन नहीं कर पाएंगे। लेकिन चाबी लगते ही बाइक के इंजन तक करंट पहुंचने लगता है और बाइक सेल्फ या किक लगाने पर स्टार्ट हो जाती है।

इन ट्रिक का इस्तेमाल आप सिर्फ पुरानी बाइक्स के साथ कर सकते हैं, आप अभी की बाइक बीएस-6 और स्कूटर में नहीं कर सकते हैं। क्योंकि अब इंजन इमोबिलाइजर के साथ आते हैं। इसके कारण इन्हें बिना चाबी के स्टार्ट करना मुश्किल होता है।

किस तरह से स्टार्ट करें बाइक

  • सबसे पहले आपको बाइक को मेन स्टैंड पर खड़ा करना होगा इसके बाद आप बाइक के हैंडल बार से निकलने वाले इग्निशन को खोजना होगा ये वायर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के नीचे से जाते हुए इंजन से जुड़ा हुआ होता है।
  • अगर आप ध्यान से देखें तो इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के नीचे के बंडल में बंधी हुई वायर दिखाई देगी। इसके बाद आपको ये देखना होगा कि किस बंडल में एक कैप जैसा लॉकिंग सिस्टम दिया गया है। इसे आप अटैच और डिटैच कर सकते हैं।
  • इसके बाद आप हैंडल के तरफ से आने वाले मेल कैप को निकाल दें, जैसे ही आप कैप को निकालते हैं तो आपको दूसरे वाले छोर के कैप में दो-तीन छोटे होल दिखाई देगे।
  • इसके बाद से आपको एक वायर का छोटा टुकड़ा लेना होगा। इसके बाद तार के दोनों छोर को कैप में दिख रहे दो अलग-अलग होल में डाल देना होगा। ऐसा करने के बाद आप बाइक की लाइट और इंडिकेटर जलाकर चेक करें कि वायर का कनेक्शन ठीक से हुआ है कि नहीं। अगर बाइक की इंडिकेटर लाइट जल रही है तो समझ जाएं कि कनेक्शन ठीक हुआ है।
  • वहीं अगर कनेक्शन ठीक नहीं हुआ तो बाइक की लाइट नहीं जलेगी। ऐसा होने पर आप वायर के टुकड़े को अलग-अलग होल में लगाकर देख सकते हैं।
  • इसके बाद बाइक को बंद करने के लिए आपको वायर निकालना होगा या आप बाइक को गियर में भी डाल कर बंद कर सकते हैं। ये जो ट्रिक है आप जब मुसीबत पड़े तब भी अपनाए इसका कभी गलत इस्तेमाल न करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here