चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक जून से थर्मल कैमरे से यात्रियों की स्कैनिंग

लखनऊ। उत्तर रेलवे के चारबाग रेलवे स्टेशन पर एक जून से यात्रियों की थर्मल कैमरे से दूर से ही स्कैनिंग की जाएगी। इसके लिए चारबाग रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर ​थर्मल कैमरे लगा दिए गए हैं। चारबाग रेलवे स्टेशन के निदेशक सुदीप सिंह ने शुक्रवार को बताया कि एक जून से आम यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरु होने जा रही हैं।
इसलिए कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर थर्मल कैमरे लगा दिए गए हैं। ये कैमरे दूर से ही यात्रियों की इमेज के साथ उसके शरीर का तापमान दर्ज कर लेंगे। यदि किसी यात्री के शरीर का तापमान 102 डिग्री से अधिक होगा तो अलर्ट मिल जाएगा। अलर्ट मिलते ही उस यात्री को यात्रा के लिए रोक दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अभी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें लखनऊ आ रही हैं। लेकिन एक जून से कई स्पेशल ट्रेनें लखनऊ मंडल से चलने जा रही हैं। इसलिए यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए चारबाग रेलवे स्टेशन पर ​थर्मल कैमरे लगाए गए हैं ताकि यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग फटाफट हो सके और एक जगह पर भीड़ एकत्रित न होने पाए।
गौरतलब है कि रेलवे ने गत 12 मई से 30 स्पेशल ट्रेनों का संचालन दिल्ली से शुरु किया था। इसलिए चारबाग रेलवे स्टेेशन पर भीड़ नहीं होती थी लेकिन अब एक जून से 200 स्पेशल ट्रेनें चलने जा रही हैं तो यहां पर भीड़ बढ़ेगी। इसलिए कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए लखनऊ मंडल प्रशासन ने तैयारियां तेजी से शुरु की हैं।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here