चाहते हैं पेंशन का इंतजाम तो इन 3 योजनाओं में निवेश आपको दिलाएगा वित्तीय सुरक्षा

नई दिल्ली। अगर आपने अभी तक अपने रिटायरमेंट के लिए प्लान नहीं किया है तो आपको रिटायरमेंट के बात वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सरकार द्वारा ऐसी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं जहां निवेश करके बुढ़ापे में अपने लिए मासिक आय का इंतजाम कैसे कर सकेंगे।

अगर आपने अब तक कोई पेंशन प्लान नहीं लिया है तो अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना या पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में निवेश करना सही रहेगा। आज हम आपको इन तीनों योजनाओं के बारे में बता रहे हैं ताकि आप अपने हिसाब से योजना का लाभ ले सकें।

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

क्या है योजना?
इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के वर्कर्स को 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपए पेंशन मिलती है। योजना के तहत जितना कंट्रीब्यूशन हर महीने लाभार्थी करता है, उतना ही सरकार उसमे मिलाती है। यानी अगर आपका कंट्रीब्यूशन 100 रुपए है तो सरकार भी इसमें 100 रुपए मिलाएगी। अगर आपकी उम्र 18 साल है तो आप हर महीना मात्र 55 रुपए निवेश करके अपने लिए महीने 3 हजार रुपए की पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं।

इस योजना के तहत किसे मिलेगी पेंशन?
ये योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए है। इनमें घर में काम करने वाले, रेहड़ी लगाने वाले दुकानदार, ड्राइवर, प्लंबर, दर्जी, मिड-डे मील वर्कर, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मजदूर, कूड़ा बीनने वाले, बीड़ी बनाने वाले, हथकरघा, कृषि कामगार, मोची, धोबी, चमड़ा कामगार को शामिल किया गया है।

क्या है नियम?
योजना के लिए असंगठित क्षेत्र के मजदूर की इनकम 15,000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। सेविंग बैंक अकाउंट या फिर जन-धन अकाउंट की पासपोर्ट और आधार नंबर होना चाहिए। उम्र 18 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पहले से केंद्र सरकार की किसी अन्य पेंशन स्कीम का फायदा नहीं उठाया रहा हो।

क्या हैं शर्तें?

  • अपने हिस्से का योगदान (किश्त) करने में चूक होने पर पात्र सदस्य को ब्याज के साथ बकाए का भुगतान करके कंट्रीब्यूशन को नियमित करने की अनुमति होगी। यह ब्याज सरकार तय करेगी।
  • योजना से जुड़ने की तारीख से 10 साल के अंदर स्कीम से निकलने का इच्छुक है तो केवल उसके हिस्से का योगदान सेविंग बैंक की ब्याज दर पर उसे लौटाया जाएगा।
  • अगर पेंशनभोगी स्कीम से 10 साल बाद लेकिन 60 साल की उम्र से पहले निकलता है तो उसे पेंशन स्कीम में कमाए गए वास्तविक ब्याज के साथ उसके हिस्से का योगदान लौटाया जाएगा।
  • किसी कारण से सदस्य की मौत हो जाने पर जीवनसाथी के पास स्कीम को चलाने का विकल्प होगा। इसके लिए उसे नियमित योगदान करना होगा।
  • इसके अलावा अगर इस योजना के तहत पेंशन पाने वाली की 60 साल के बाद मौत हो जाती हैं तो उसके नॉमिनी को 50 फीसदी पेंशन मिलेगी।
  • 60 साल की उम्र से पहले अस्थायी रूप से विकलांग होने पर स्कीम में योगदान करने में समर्थ है तो उसके पास स्कीम के वास्तविक ब्याज के साथ अपने हिस्से का योगदान लेकर स्कीम से निकलने का विकल्प होगा।

अटल पेंशन योजना

क्या है ये योजना?
इसके तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपए की पेंशन मिलती है। इसमें 18 साल से 40 साल तक का व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है। कोई शख्स इस स्कीम को लेता है तो उसे कम से कम 20 साल निवेश करना होगा। स्कीम में शामिल होने के लिए सेविंग बैंक अकाउंट, आधार और एक्टिव मोबाइल नंबर का होना जरूरी है।

कैसे तय होगा आपका कंट्रीब्यूशन?
अमाउंट कितना कटेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन चाहते हैं। 1 से 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए सब्स्क्राइबर को 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा। यह 18 साल की उम्र में स्कीम लेने पर होगा।

वहीं यदि कोई सब्स्क्राइबर 40 साल की उम्र में स्कीम लेता है तो उसे 291 से लेकर 1454 रुपए प्रतिमाह तक का मंथली कंट्रीब्यूशन करना होगा। सब्स्क्राइबर जितना ज्यादा कंट्रीब्यूशन करेगा, उसे रिटायरमेंट के बाद उतनी ही ज्यादा पेंशन मिलेगी। इसमें आप सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक टैक्स बेनीफिट क्लेम कर सकेंगे।

कैसे देना होता है कंट्रीब्यूशन?
इस योजना के तहत इन्वेस्टर्स मंथली, क्वाटरली या सेमी-एनुअल यानी 6 माह की अवधि में निवेश कर सकते हैं। कंट्रीब्यूशन ऑटो-डेबिट हो जाएगा। यानी आपके अकाउंट से तय राशि अपने आप कट जाएगी और आपके पेंशन खाते में जमा हो जाएगी।

कैसे ले सकते हैं योजना का लाभ?
इन दोनों ही योजनाओं का लाभ आप किसी भी बैंक में जाकर ले सकते हैं। अगर आपका खाता एसबीआई बैंक में है तो आप नेट बैंकिंग से अटल योजना का लाभ ले सकते हैं।

मंथली इनकम स्कीम

क्या है ये स्कीम?
ये एक तरह की पेंशन स्कीम है, इसमें आप इस मुश्त पैसा जमा करके अपने लिए मंथली इनकम की व्यवस्था कर सकते हैं। इसकी खास बात यह है कि स्कीम पूरा होने के बाद आपको अपने पूरे पैसे भी वापस मिल जाएंगे।

कितना कर सकते हैं निवेश?
इस स्कीम के तहत अकाउंट को मिनिमम 1000 रुपए से खुलवा सकते हैं। वहीं अगर अधिकतम की बात करें तो अगर आपका अकाउंट सिंगल है तो आप 4.5 लाख रुपए तक अधिकतम जमा कर सकते हैं। वहीं अगर आपका ज्वाइंट अकाउंट है तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं। मेच्योरिटी पीरियड 5 साल है। स्कीम को हर 5 साल बाद उसी खाते के जरिए जब तक चाह आगे बढ़ा सकते हैं।

हर महीने कर सकते हैं 5 हजार की कमाई
इस स्कीम के तहत 6.6 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। इस योजना के तहत अगर आप 4.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो अब आपको 6.6 सालाना ब्याज दर के हिसाब से सालाना 29700 रुपए ब्याज मिलेंगे। वहीं अगर आप इसमें ज्वाइंट अकाउंट के तहत 9 लाख का निवेश करते हैं तो आपको 59,400 साल का ब्याज मिलेगा। इसे 12 महीनों में बराबार बांटें तो हर महीने 4,950 रुपए का रिटर्न मिलेगा। अगर रिटर्न को विद्ड्रोल नहीं करते हैं तो उस पर भी ब्याज मिलता है।

कैसे खोल सकते हैं इसमें निवेश?
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम खाता खोलने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं। यहां आपको मंथली इनकम स्कीम के लिए एक फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आपका खाता खुल जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

कहां करें निवेश?
अगर आपकी उम्र 40 साल से कम है तो आपके लिए अटल पेंशन योजना में निवेश करना सही रहेगा। इसमें आपको एक साथ पैसा जमा नहीं करना होता इसमें मंथली पैसा जमा करके आप अपने लिए पेंशन का इंतजाम कर करते हैं। वहीं अगर आपकी उम्र 40 साल से ज्यादा है तो आप अटल पेंशन योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं, ऐसे में मंथली इनकम स्कीम आपके बुढ़ापे का सहारा बन सकती है।

इसके अलावा आप चाहे तो दोनों योजनाओं का लाभ भी ले सकते हैं। इससे आपको हर महीने करीब 10 हजार रुपए मिलेंगे। इसके अलावा अगर आप असंगठित क्षेत्र के वर्कर हैं और आपकी उम्र 40 साल से कम है तो आपके लिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में निवेश करना सही रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here