चिंगारी एप ने मचाया तहलका, टिकटाक के दीवानों को मिला भारतीय प्लेटफार्म

नई दिल्ली। टिकटॉक समेत 59 चीनी एप्स को बैन करने का फैसला भारत सरकार ने यूजर्स के डाटा की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लिया है। सरकार ने इसे देश की सुरक्षा और एकता को बनाए रखने के लिए जरूरी कदम बताया है। भारत सरकार द्वारा टिकटॉक पर बैन लगाए जाने के बाद चिंगारी एप्प के डाउनलोड्स में बड़ा उछाल देखने को मिला है। चाइनीज़ एप्प TikTok की टक्कर में लाई गई इस देसी एप्प चिंगारी को 1.1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

जानकारी के मुताबिक लॉन्च होने के 22 दिनों के अंदर ही एप्प पर अब तक 148 मिलियन वीडियोज़ देखे जा चुके हैं वहीं 3.6 मिलियन वीडियोज़ को लाइक किया गया है। इस एप्प में यूजर्स वीडियो डाउनलोड और अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा दोस्तों से चैट, कॉन्टेन्ट शेयरिंग और फीड के जरिए ब्राउजिंग करने की भी सुविधा इसमें मिलती है।

यह एप्प अंग्रेजी के अलावा 9 और भाषाओं जैसे कि हिंदी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, कन्नड़, पंजाबी मलयालम, तमिल और तेलगू भाषा को सपोर्ट कर रही है। खबरों के मुताबिक, इस एप्प को बेंगलुरू के डिवेलपर्स बिस्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने बनाया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here