चित्रकूट : दो स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित, धर्म नगरी में हड़कम्प

चित्रकूट। मुम्बई और सूरत से वापस आये तीन मजदूरों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद सोमवार देर रात दो और नये कोरोना संक्रमित मिलने से जिले ग्रीन जोन में शामिल रहने से इतरा रहे चित्रकूट जिले के अधिकारियों के माथे पर पसीना छूटने लगा है।सबसे हैरान कर देने वाली बात तो यह कि दो नये कोरोना संक्रमित जिला चिकित्सालय के कर्मचारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्ण बंदी दो तक वैश्विक महामारी कोरोना से महफूज रहे धर्मनगरी चित्रकूट में पूर्ण बंदी तीन कहर बन कर टूटी है। गैर प्रान्तों में काम कर रहे मजदूरों के गृह वापसी में सरकार द्वारा छूट देने के बाद से ग्रीन जोन में शामिल रहा बुन्देलखण्ड का चित्रकूट जनपद ओरेंज में तब्दील हो गया है। पहले जहां मुंबई और सूरत से आये जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र के पतौड़ा गांव में एक और राजापुर थाना क्षेत्र के बरद्वारा गांव में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिले में हड़कम्प मच गया था। वही, सोमवार की रात चित्रकूट जिले के संयुक्त जिला चिकित्सालय कर्वी में तैनात दो स्वास्थ्य कर्मियों के भी कोरोना पॉजिटिव मिलने से पूरे जिले में दहशत फैल गई।
देर रात जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने दो स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। दो नये मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच हो गई है। दो स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आने के बाद से अस्पताल के अन्य कर्मियों में दहशत का माहौल है। ग्रीन से ओरेंज ज़ोन में चित्रकूट जिले के पहुंचने से जहां जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। वही, स्वास्थ्य विभाग की बेचैनी बढ़ गई है। चित्रकूट में कोरोना के पांव पसारने के बाद ही राजापुर थाना क्षेत्र के बरद्वारा और भरतकूप के पतौड़ा गांव की सीमाओं को सील कर दिया गया है। इन दोनों गांवों को अघोषित हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here