कोलकाता। मुर्शिदाबाद के बरामपुर से सांसद और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर चीन मामले को लेकर देशवासियों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है।
लद्दाख के गलवान में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 जवानों की शहादत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को इस मामले में सर्वदलीय बैठक की थी। चीन के खिलाफ उठाए जाने वाले कदमों के बारे में उन्होंने सभी पार्टियों के प्रमुखों से राय ली थी। इसके बाद सभी दलों ने केंद्र सरकार के साथ एकजुटता जताते हुए चीन के खिलाफ ठोस कार्रवाई में साथ देने का भरोसा जाताया है।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि हमारी ज़मीन किसी के कब्जे में नहीं है और न कोई हमारी जमीन ले सकता है। चीन ने जो किया उससे सारा देश आक्रोशित है। हमारे जवान चीनी सैनिकों को सबक सिखाकर शहीद हुए। सभी दलों ने सहयोग दिया और एकता के लिए धन्यवाद। इसी पर कटाक्ष करते हुए चौधरी ने शुक्रवार को ट्वीट किया।
चौधरी ने कहा है, “आधा रोटी खाएंगे, चीन को सबक सिखाएंगे। चीन के खिलाफ आम लोगों की भावनाएं ऐसी हैं, एक राष्ट्रीय आक्रोश है, सरकार को लोगों को भ्रमित नहीं करना चाहिए।” इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक निर्देशिका जारी की थी, जिसमें दावा किया गया था कि चीन की सेना हमारी सीमा में प्रवेश कर चुकी है। इसी को लेकर अधीर रंजन चौधरी ने कटाक्ष किया है।