नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने चीनी मार्केट में एक नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। इस फोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी एफ 52 5जी है। यह एक 5जी स्मार्टफोन है। इसमें पंच-होल कैमरा, 120एचझेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट, 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा और 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर भी दिया गया है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स। इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत सीएनवाय 1,999 यानी करीब 22,700 रुपये है।
इस फोन के केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इसे डस्की ब्लैक और मैजिक व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। चीन में इसके लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो गए हैं। इसमें 6.6 इंच का एफएचडी+ टीएफटी का डिस्प्ले दिया गया है।
इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2408 है। इसका रिफ्रेश रेट 120एचझेड है। यह फोन 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750जी चिपसेट दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।
फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ 5.0, 3.5एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। यह फोन वनयूआई 3.1 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है।