चीन विवाद : कांग्रेस नेता थरूर ने बिना बोले मोदी को इस तरह घेरा…

नयी दिल्ली। भारत और चीन के रिश्ते इन दिनों तनातनी से गुजर रहे है। चीन द्वारा सीमा के अंदर घुसकर भारतीय सैनिकों पर घात लगाकर किए गये कायराना हमले के बाद सरकार चारों तरफ से घिरी हुई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पुराने ट्वीट को पोस्ट कर पूर्वी लद्दाख में चीन-भारत के बीच मौजूदा टकराव को लेकर भाजपा नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा है। मोदी के ये ट्वीट तब के हैं, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

बिना कोई टिप्पणी पोस्ट किए थरूर ने तीन ट्वीट को रीट्वीट किया है। इसमें मोदी का एक ट्वीट आठ फरवरी 2014 का है, दो ट्वीट उनकी वेबसाइट के ट्विटर हैंडल का है जो कि 13 मई 2013 और 15 अगस्त 2013 का है। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ टकराव के मुद्दे से निपटने को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। थरूर ने भी इसी पृष्ठभूमि में मोदी के पुराने ट्वीट को पोस्ट कर कटाक्ष किया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here