नई दिल्ली। इस माह के अंत से 27 मार्च को देश के पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं। इसके नतीजे 2 मई को आएंगे। सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रहे हैं। महीने के अंत में चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। चुनावों से पहले राजनैतिक पार्टियों ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए कमर कस ली है।
एक तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को अस्पताल से छुट्टी से मिल गई है तो आज बंगाल में केंद्र सरकार को घेरने किसान नेता राकेश टिकैत नंदीग्राम और कोलकाता से रैली करेंगे। वहीं बंगाल भाजपा कोर कमिटी थोड़ी ही देर में बैठक करेगी, इस बैठक में बचे हुए उम्मीदवारों के नामों का एलान किया जाएगा। इसके अलावा केरल में कांग्रेस आज अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है।
नंदीग्राम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले को लेकर भाजपा नेता दिलीप घोष ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की पार्टी टूट रही है। अब उनके पास स्टार प्रचारक भी नहीं हैं। वह घबराई हुई हैं और नए-नए तरीके ढूंढकर लोगों की सहानुभूति जुटाने की कोशिश कर रही हैं।
घोषणापत्र जारी करने से पहले मुख्यालय पहुंचे डीएमके अध्यक्ष
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए डीएमके की ओर से घोषणापत्र जारी करने से पहले पार्टी के अध्यक्ष एमके स्टालिन पार्टी मुख्यालय पहुंचे।
पुडुचेरी : डीएमके ने जारी की 12 उम्मीदवारों की सूची
शनिवार को पुडुचेरी विधानसभा चुनाव के लिए डीएमके पार्टी ने अपने 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
बंगाल भाजपा की चुनाव समिति की बैठक जारी
जेपी नड्डा के आवास पर बंगाल भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो चुकी है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, जितेंद्र सिंह समेत कई मंत्री शामिल हैं। इसके अलावा मुकुल रॉय और सुवेंदु अधिकारी भी जेपी नड्डा के आवास पर पहुंच चुके हैं।
इसमें पश्चिम बंगाल, केरल और तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। यह बैठक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर आयोजित हो रही है। इससे पहले शुक्रवार की रात को नड्डा के आवास पर शाह और केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन एवं मुरलीधर राव की मौजूदगी में टिकटों पर चर्चा हुई।