चुनाव से पहले गुजरात में ‘खूनी’ जंग, BJP नेता पर हमला, AAP पर आरोप

अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी लड़ाई अब खूनी जंग में बदलती दिख रही है। अहमदाबाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक यूथ नेता पर जानलेवा हमला हुआ है। अहमदाबाद में गोमतीपुर वार्ड के युवा नेता पर चाकूओं से जानलेवा हमला किया गया। भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर हमले का आरोप लगाया है। पिछले दिनों गुजरात में ‘आप’ के प्रदेश महामंत्री और जनरल सेक्रेटरी मनोज सोरठिया पर सूरत में हमला हुआ था, जिसके लिए अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने भाजपा को जिम्मेदार बताया था।

Advertisement

अहमदाबाद में गोमतीपुर वार्ड के बीजेपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष पवन तोमर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीजेपी के प्रदेश मीडिया संयोजक याग्नेश दवे ने ‘आप’ पर आरोप जड़ते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बौखला चुके हैं और केजरीवाल के कहने पर गुंडागर्दी कर रहे हैं।

गुजरात एक शांतिपूर्ण राज्य है और इसे बदनाम करने के लिए ‘आप’ नीचे स्तर की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि पवन तोमर पर ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने हमला किया है। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रशांतभाई कोराटे ने भी घटना की निंदा की है। हालांकि, ‘आप’ ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि आरोपी उनकी पार्टी में नहीं हैं।

पवन तोमर पर चाकूओं से जानलेवा हमला हुआ है। घायल तोमर को अहमदाबाद के शारदाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और दंगा फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। आरोपियों के नाम गीताबेन पटेल, प्रतापभाई ठाकोर और उनके तीन बेटे आकाश, शाहिल, जयमिन, और शाहिल राणा हैं। तोमर के भाई की ओर से दी गई शिकायत में कहा गया है कि हमला उस वक्त हुआ जब पवन कुछ अन्य बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ एक सीवेज लाइन को देखने पहुंचे थे।

शिकायत में कहा गया है कि उसी दौरान गीताबेन और अन्य ‘आप’ की गारंटी कार्ड बांट रहे थे, जिसमें सरकार बनने पर महिलाओं को 1 हजार रुपए देने की बात कही गई है। इस दौरान एक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनसे कहा कि झूठे वादे ना करें। इसको लेकर दोनों गुटों के बीच बहस होने लगी। आरोप है कि कुछ देर बाद प्रभातभाई अपने बेटों और साहिल राणा के साथ तोमर के दफ्तर पर पहुंचे और चाकू से उस पर हमला कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here