चौथे कारोबारी दिन हरे निशान में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स 173 अंक उछला

नई दिल्‍ली। सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान में खुला। दरअसल मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में हल्की तेजी है। कारोबार के दौरान बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 173.10 अंक और 0.56 फीसदी बढ़त के साथ 30,991.71 के स्‍तर पर और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 56.05 अंक और 0.62 फीसदी तेजी के साथ 9,122.60 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा है।

Advertisement

कारोबार में आटो, बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, जबकि बजाज आटो और हीरो मोटोकॉर्प टॉप गेनर्स हैं। यदि वैश्विक बाजारों की बात करें तो बुधवार को डाउ जोंस करीब 369 अंक मजबूत होकर बंद हुआ। वहीं, आज एशिश्याई बाजारों में मिला जुला रुख देखने को मिल रहा है। उल्‍लेखनीय है कि लगातार दूसरे दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ था। सेंसेक्‍स 622.44 अंक मजबूत होकर 30,818.61 पर तथा निफ्टी 187.45 अंक की बढ़त के साथ 9,066.55 पर बंद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here