छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक विक्रम गोखले मनवाया शानदार अदाकारी का लोहा

हिंदी एवं मराठी फिल्मों के मशहूर अभनेता विक्रम गोखले का शनिवार को का 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने पुणे के दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनकी हालत बुधवार से ही नाजुक बनी हुई थी और वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। शुक्रवार को उनकी हालत में कुछ सुधार भी हुआ था, लेकिन मल्टी ऑर्गन फेलियर की वजह से शनिवार दोपहर को उनका निधन हो गया। उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर फैल गई है।

Advertisement

14 नवंबर, 1945 को जन्मे विक्रम गोखले एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते थे। विक्रम गोखले के पिता चंद्रकांत गोखले भी मराठी थिएटर और फिल्मों के अभिनेता थे। उनकी परदादी दुर्गाबाई कामत को भारतीय फिल्मों की पहली अभिनेत्री बताया जाता है। इसके अलावा उनकी दादी कमलाबाई गोखले कमलाबाई गोखले इंडियन सिनेमा की पहली फीमेल चाइल्ट आर्टिस्ट थीं।

घर में फिल्मी माहौल होने के कारण विक्रम का झुकाव भी अभिनय की तरफ हुआ या ये कहे कि अदायगी उनके खून में थी । विक्रम गोखले ने साल 1971 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म परवाना से बॉलीवुड में अपने सिने करियर की शुरुआत की। इसके बाद वह हिंदी व मराठी भाषा की कई फिल्मों में अभिनय करते नजर आये। विक्रम गोखले की कुछ प्रमुख फिल्मों में ‘हम दिल दे चुके सनम’,’मिशन मंगल’, ‘हिचकी’, ‘अय्यारी’, ‘बैंग बैंग’, ‘दे दना दन’ और ‘भूल भुलैया’ आदि शामिल हैं।

विक्रम गोखले बड़े पर्दे के अलावा छोटे पर्दे पर भी काफी सक्रिय रहें। उन्होंने उड़ान, इंद्रधनुष, क्षितिज ये नहीं, संजीवनी, जीवन साथी, सिंहासन, मेरा नाम करेगी रोशन, शिव महापुराण और अवरोध: में काम किया। अभिनय के साथ ही विक्रम गोखले ने साल 2010 में बतौर निर्देशक मराठी फिल्म अघात बनाई। इन सब के अलावा विक्रम गोखले थियेटर जगत में भी सक्रिय थे । थिएटर में उनके योगदान के लिए उन्हें संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड से नवाजा भी जा चुका है। इसके अलावा साल 2013 में मराठी फिल्म ‘अनुमति’ में शानदार अभिनय के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।

विक्रम गोखले आखिरी बार इसी साल रिलीज हुई शिल्पा शेट्टी की फिल्म निकम्मा में नजर आये थे। अपनी शानदार अदायगी का लोहा मनवा चुके और दर्शकों के दिलों में खास जगह बना चुके विक्रम गोखले ने शनिवार यानि 26 नवंबर, 2022 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। लेकिन वह सदैव दर्शकों के दिलों में जीवित रहेंगे। अभिनय जगत में उनके योगदानों को हमेशा याद किया जायेगा। विक्रम गोखले का निधन मनोरंजन जगत की अपूरणीय क्षति है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here