जनपद में 18 कोरोना संक्रमित रोगी मिले, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप

हापुड़। जनपद में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 18 रोगी मिलने से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। नए मिले रोगियों का मिला कर जनपद अब उपचाराधीन कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या 111 हो गई है। 111 कोरोना संक्रमित रोगी स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रेखा शर्मा ने शुक्रवार को देर रात विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शुक्रवार को जनपद में एक ही दिन सबसे अधिक कोरोना संक्रमित रोगी पाए गए हैं। इनमें से पांच रोगी पटेल नगर में, छह रोगी असौड़ा गांव में, दो शिवदयालुपुरा में, एक श्रीनगर, एक ज्ञानलोक, एक त्रिलोकीपुर एक मजीदपुरा में और एक रोगी कोटला मेवातियान में मिला है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 111 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 111 रोगी उपचाराधीन हैं। शुक्रवार को अन्य राज्यों अथवा जनपदों से आए 48 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी अदिति सिंह नेे हापुड़ के मोहल्ला पटेल नगर, मजीदपुरा और ग्राम असौड़ा के चारों ओर 500 मीटर के दायरे को कन्टेनमेन्ट जोन और 250 मीटर के दायरे को बफर जोन घोषित किया है। अन्य सभी मोहल्लों के चारों ओर 250 मीटर के दायरे के क्षेत्रफल को कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here