जम्मू एंड कश्मीरः भारतीय सेना ने ढे़र किए पांच आतंकी, आपरेशन और सर्च जारी

श्रीनगर। कश्मीर में आतंकियों के लगातार दुर्दिन चल रहे हैं। रमजान के मौके पर एक महीने की खामोशी के बाद सेना और सुरक्षाबलों की रायफलों की तड़तड़ाहट कश्मीर की वादियों में गूंजने लगी है। रमजान के बाद खत्म किए गये सीजफायर के बाद सेना अब तक कई आतंकियों को ढ़ेर कर चुकी है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आतंकियों को मार गिराया है। शुक्रवार शाम को सेना को किलोरा में लश्कर कमांडर के छिपे होने की जानकारी मिली थी। सेना ने इसके बाद हुई मुठभेड़ में कमांडर को मार गिराया था। मुठभेड़ स्थल पर ही शनिवार सुबह फायरिंग दोबारा शुरू हो गई जिसमें चार और आतंकियों का सेना ने मार गिराया। सुरक्षाबलों की इस कामयाबी पर राज्य के डीजीपी एसपी वैद्य ने ट्वीट कर उन्हें शाबाशी दी है और इसे शांति के लिए अच्छा कदम बताया है।

 

 

उधर, श्रीनगर की पंठा चौक से सीआरपीएफ, राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी ने दो संदिग्धों को दो ग्रेनेड के साथ धरा है। दोनों को जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने मीडियाकर्मियों को बताया, ‘‘किलूरा गांव में शुक्रवार शाम को शुरू हुई इस मुठभेड़ में अब तक पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया है। वहीं दूसरी तरफ जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलीबारी में सीमा सुरक्षाबल ;बीएसएफ का एक अधिकारी घायल हो गया। सूत्र ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार शाम को सुंदरबनी सेक्टर में नियमित गश्ती के दौरान सहायक उपनिरीक्षक एएसआई एसके मिश्रा को गोली जा लगी जिसके बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों से मिल रही खबरों के अनुसार उनकी हालत खतरे से बाहर है।

 

 

इससे पहले शुक्रवार को भी सेना ने अपना कमाल दिखाते हुए दो आतंकियों को ढ़ेर कर दिया था। उल्लेखनीय है कि बताया जा रहा है कि इलाके में दो आतंकी छिपे होने की सूचना दी। इसके चलतेे आसपास के क्षेेत्र की घेराबंंदी कर दी गई। साथ ही सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान भी चला रहे हैं। बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को मौके पर तैनात किया गया। दोनों ओर से फायरिंग की। यह मुठभेड़ सोपोर जिले के ड्रुसू गांव में हुई थी। कल किए गये इस ऑपरेशन में 179 बटालियन सीआरपीएफ 29 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू.कश्मीर पुलिस की स्पेशल फोर्स शामिल थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here