जम्मू और कश्मीर में एलपीजी स्टोर किए जाने के आदेश के पीछे चीन तनाव ?

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है। ऐसे में दोनों देशों के बीच में जंग के हालात बनते दिखायी पड़ रहे हैं। दूसरी ओर जम्मू कश्मीर से बड़ी खबर आ रही है। दरअसल जम्मू- कश्मीर सरकार ने एक नये आदेश से वहां के लोगों में खौफ उत्पन्न हो गया है। जानकारी के मुताबिक दो महीने के लिए एलपीजी सिलेंडर का स्टॉक करने की बात सामने आयी है।

Advertisement

स्टॉक करने का आदेश किसी और ने नहीं बल्कि जम्मू- कश्मीर सरकार ने दिया है। इतना ही नहीं सरकार ने वहां के स्कूलों को खाली करने का फरमान भी जारी किया है। जम्मू में इन आदेशों से वहां के लोगों की चिंता बढ़ाकर रख दी है।

जम्मू- कश्मीर सरकार ने दो एलपीजी सिलेंडर का स्टॉक रखने के लिए कहा, जबकि सुरक्षाबलों के लिए स्कूल खाली करने के लिए कहा है। दोनों आदेशों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि सरकार के आदेश कश्मीर में दहशत पैदा कर रहे।

खाद्य- नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ताओं के निदेशक के जरिए पारित आदेश में तेल कंपनियों से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वे रसोई गैस के पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध कराएं, जो दो महीने तक रह सके। दूसरे आदेश मेंं पुलिस अधीक्षक गांदरबल ने जिले के 16 स्कूलों, शिक्षण संस्थानों से इमारतों को खाली करने का अनुरोध किया है।

बता दें कि लदाख की गलवान घाटी में दोनों सेनाओं के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 20 सैनिक शहीद हुए थें। इस झड़प में 20 सैनिक शहीद होने की बात भी सामने आई थी। इसके बाद से पूरे देश में चीन के खिलाफ गुस्सा बढ़ गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here