जम्मू-कश्मीर में स्नोफॉल, गुलमर्ग में -1 डिग्री तापमान, तमिलनाडु में भारी बारिश

देश के पहाड़ी राज्यों में स्नोफोल और मैदानी इलाकों में बारिश से ठंड बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार सुबह से भारी बर्फबारी हो रही है। स्नोफोल के बाद गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान माइनस 1 डिग्री पहुंच गया।

Kashmir में भीषण बर्फबारी, आम जिंदगी हुई बेहाल, देखें ताजा हालात - WEATHER:  Heavy snowfall in Kashmir, normal life disturbed - Jammu Kashmir AajTakतमिलनाडु में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। सड़कों पर पानी भर गया है। चेन्नई, तिरुवल्लूर सहित 5 जिलों में स्कूल बंद किए गए हैं। चेन्नई के अरक्कोणम शहर में NDRF को स्टैंड बाय पर रखा गया है।

Jammu-Kashmir की वादियों में बर्फ की बहार, यातायात प्रभावित - Jammu Kashmir  receives season's first snowfall - Jammu Kashmir AajTak

मध्य प्रदेश के 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। भोपाल, उज्जैन सहित कई शहरों में आज सुबह बारिश हुई। इंदौर एयरपोर्ट पर घने कोहरे के कारण सुबह 9.30 बजे तक लैंड होने वाली 5 फ्लाइट को अहमदाबाद डायवर्ट करना पड़ा।

Rain lashes Jammu, snowfall in Kashmir – The Right News

चंडीगढ़ में कल से भारी बारिश हो रही है। IMD ने गुरुवार को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, केरल, तमिलनाडु सहित कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

देश भर में बारिश-बर्फबारी की तस्वीरें…

कश्मीर घाटी के गुलमर्ग में गुरुवार सुबह 2 इंच बर्फबारी हुई।
कश्मीर घाटी के गुलमर्ग में गुरुवार सुबह 2 इंच बर्फबारी हुई।
बर्फबारी से कुपवाड़ा से तंगधार जाने वाला रास्ता बंद हो गया है।
बर्फबारी से कुपवाड़ा से तंगधार जाने वाला रास्ता बंद हो गया है।
पुंछ के पीर पंजाल रेंज के आसपास भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड बंद है।
पुंछ के पीर पंजाल रेंज के आसपास भारी बर्फबारी के कारण मुगल रोड बंद है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह तेज बारिश हुई।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह तेज बारिश हुई।
पंजाब के अमृतसर में सुबह 5.30 बजे से रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है।
पंजाब के अमृतसर में सुबह 5.30 बजे से रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है।
चेन्नई में सुबह से भारी बारिश हो रही है। तस्वीर नंदनम इलाके की है।
चेन्नई में सुबह से भारी बारिश हो रही है। तस्वीर नंदनम इलाके की है।
जम्मू के कुछ हिस्सों में गुरुवार को बारिश हुई। इस दौरान बच्चे छाता लेकर स्कूल जाते दिखे।
जम्मू के कुछ हिस्सों में गुरुवार को बारिश हुई। इस दौरान बच्चे छाता लेकर स्कूल जाते दिखे।

तमिलनाडु में चेन्नई सहित 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
IMD ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया बनने से तमिलनाडु में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज चेन्नई, चेंगलपट्टू, वेल्लोर, पुदुकोट्टई सहित 12 जिलों में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है। चेन्नई में हालात सबसे खराब है। पेरम्बूर लोको रेलवे स्टेशन टनल पानी से भर गया है।

ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन के कमिश्नर डॉ जे राधाकृष्णन ने बताया कि सीएम बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। चेन्नई में 15 IAS अधिकारियों और 16 हजार कर्मचारियों को तैनात किया गया है। चेन्नई और आसपास के जिलों में 2 और 3 दिसंबर को भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है।

1 दिसंबर को 16 राज्यों में बारिश-बर्फबारी का अनुमान
निजी वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 1 दिसंबर को तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है।

उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here