जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है। इसमें 25.78 लाख मतदाता शाम 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे।
दोपहर 1 बजे तक 36.93 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा पूंछ में 49.94% वोटिंग हुई, जबकि श्रीनगर में सबसे कम 17.95% वोट डले।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा- जहां कभी वोटिंग के बहिष्कार का ऐलान होता था, आज वहां रिकॉर्ड मतदान हो रहा है।
सेकेंड फेज की 26 सीटों में से 15 सीटें सेंट्रल कश्मीर और 11 सीटें जम्मू की हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरे फेज में 239 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 233 पुरुष और 6 महिलाएं हैं।
दूसरे फेज में 131 कैंडिडेट्स करोड़पति और 49 पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने अपनी संपत्ति केवल 1,000 रुपए घोषित की है। वोटिंग के दौरान उन्होंने कहा- PDP, NC और कांग्रेस की सरकारों में यहां डर का माहौल था।
पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बीरवाह से चुनाव लड़ रहे हैं। उमर लोकसभा चुनाव में बारामुला सीट तिहाड़ जेल से चुनाव लड़े इंजीनियर राशिद से हार गए थे। इस बार भी गांदरबल सीट पर उनके खिलाफ जेल में बंद सरजन अहमद वागे उर्फ आजादी चाचा मैदान में हैं।
18 सितंबर को पहले फेज में 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई। इस दौरान 61.38% मतदान हुआ। किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 80.20% और पुलवामा में सबसे कम 46.99% वोटिंग हुई।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा- लोग बड़ी संख्या में वोट करने आ रहे हैं। यह इतिहास बन रहा है। हमें बहुत खुशी है कि पूरी घाटी और जम्मू में उत्साह के साथ मतदान हो रहा है। हर जगह लोग वोट देने के लिए निकल रहे हैं, यहां तक कि उन क्षेत्रों में भी, जहां बहिष्कार के आह्वान होते थे। मतदाताओं में उत्साह है। यह दुनिया को देखना है कि जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तरीके से चुनाव कैसे हो सकते हैं। विधानसभा चुनाव देखने के लिए क्षेत्र में बड़ी संख्या में राजनयिक भी मौजूद हैं।
श्रीनगर के जिला चुनाव अधिकारी बिलाल मोहिदीन ने कहा- यहां 8 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 932 मतदान केंद्रों पर 7.76 लाख मतदाता वोट डाल रहे हैं। सभी मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें हैं, हम अच्छे मतदान प्रतिशत की उम्मीद कर रहे हैं।
रिटर्निंग ऑफिसर 27-बडगाम, अफरोजा ने बताया कि एक वोटर वोट डालने आया था, लेकिन उसने कहा कि उसका वोट पहले ही डाला जा चुका है। मैंने जांच की तो उसका आरोप गलत पाया गया। उसके पास मतदाता पर्ची नहीं थी। उससे कुछ पहचान दिखाने का अनुरोध किया गया। बाद में उसे मतदाता पर्ची मिल गई, जिसके बाद उसने वोट डाला।
जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान कई देशों के राजनयिकों ने बडगाम और श्रीनगर के कई पोलिंग बूथ का दौरा किया। विदेश मंत्रालय ने संयुक्त राज्य अमेरिका, मैक्सिको, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सोमालिया, पनामा, सिंगापुर, नाइजीरिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, नॉर्वे, तंजानिया, रवांडा, अल्जीरिया और फिलीपींस समेत करीब 15 देशों के राजनयिकों के प्रतिनिधिमंडल को आमंत्रित किया था। प्रतिनिधिमंडल में शामिल राजनयिकों ने लोगों और मतदाताओं से बातचीत भी की।
दक्षिण अफ्रीकी राजनयिक लारा स्वार्ट ने कहा कि मुझे लगता है कि हम 15 देशों से हैं। यह पहली बार है कि मैं जम्मू-कश्मीर का दौरा कर रही हूं। विदेश मंत्रालय की ओर से मतदान केंद्रों पर आने और उनका दौरा करने के लिए आमंत्रित किया जाना वास्तव में सौभाग्य की बात है। रवांडा के एक राजनयिक ने कहा कि मुझे लगता है कि चुनाव अच्छी तरह से व्यवस्थित है। हमें इस बारे में बहुत अच्छी तरह से समझाया गया कि चीजें कैसे चल रही हैं।
नॉर्वे के एक राजनयिक ने कहा कि यह बहुत अच्छा है। मैं श्रीनगर में पहली बार आया हूँ। विभिन्न राज्यों और क्षेत्रों का दौरा करना और निश्चित रूप से लोगों से बात करना बहुत महत्वपूर्ण है। तंजानिया के एक राजनयिक देव ने बताया कि उन्होंने पहले कभी इस तरह की प्रथा नहीं देखी। इसके अलावा, उन्होंने गुलाबी बूथ की अवधारणा के बारे में जानकर आश्चर्य व्यक्त किया।
अल्ताफ बुखारी और गुलाम नबी लोन बोले, वोटिंग के लिए अच्छा माहौल है
पैरालिंपियन तीरंदाज राकेश कुमार ने डाला वोट
वोट डालकर निकले उमर अब्दुल्ला बोले- BJP ने लोगों को अपमानित किया
जम्मू-कश्मीर चुनाव में वोटिंग को लेकर प्रियंका गांधी का बयान
वोट का अधिकार आपका सबसे अहम अधिकार है। पिछले 10 सालों से इस अधिकार को आपसे दूर कर दिया गया। आपके- बिजली, पानी, सड़क, रोजगार, कमाई, व्यापार, जमीन, जंगल- जैसे मुद्दों से जुड़ी आवाज उठाने पर पाबन्दी लगाई गई। आपके प्रतिनिधि चुनने के अधिकार को आपसे छीना गया।
आज दूसरे चरण के चुनावों में अपने वोट की ताकत दिखाइए। अपने बेहतर भविष्य, रोजी-रोटी, रोजगार, जमीन, व्यापार और अपने मुद्दों की सरकार चुनने के लिए वोट करिये।