‘जय श्रीराम’ नारे पर अभद्र टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता के विरुद्ध तहरीर

लखनऊ। कांग्रेस नेता पंकज पुनिया द्वारा जय श्रीराम नारे पर अभद्र टिप्पणी मामले में लखनऊ के गोमतीनगर थाने में अधिवक्ता हेमचंद्र जोशी ने तहरीर दी है। अधिवक्ता हेमचंद्र जोशी ने गोमतीनगर थाने में पंकज पुनिया के खिलाफ तहरीर देते हुए बताया कि पंकज पुनिया मंगलवार को हुए बस विवाद में ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार को ‘बिष्ट सरकार’ लिखा।
इसके बाद मजदूरों पर उन लोगों पर राजनीति का आरोप लगाया जो ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाते हैं। गोमती नगर थाने में अधिवक्ता हेमचंद्र की तहरीर पर आगे की कार्यवाही हो रही है। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता पंकज पुनिया मूलतः हरियाणा के रहने वाले हैं और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here