जवाहिरी की मौत पर पाकिस्तान और तालिबान में तेज हुई जुबानी जंग

इस्लामाबाद/काबुल। आतंकी संगठन अलकायदा के प्रमुख अयमान अल जवाहिरी की मौत पर अब पाकिस्तान और तालिबान में जुबानी जंग शुरू हुई है। तालिबान का आरोप है कि जवाहिरी को मारने के लिए अमेरिका को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के प्रयोग की अनुमति दी, हालांकि पाकिस्तान ने इस आरोप को खारिज कर दिया है।

Advertisement

अमेरिकी ड्रोन के जरिए दागी गई दो हेलफायर मिसाइलों ने जुलाई में अलकायदा प्रमुख जवाहिरी को मार डाला था। तालिबान ने आरोप लगाया है कि इसके लिए पाकिस्तान ने अमेरिकी सेना को अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति दी थी। अफगानिस्तान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने कहा कि अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र में गश्त के लिए ड्रोन का नाजायज इस्तेमाल देश की सीमाओं का उल्लंघन है।

उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी ड्रोन पाकिस्तान से अफगानिस्तान में प्रवेश कर रहे हैं। अमेरिका ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र को अफगानिस्तान में प्रवेश करने और हमला करने का जरिया बना लिया है। अफगानिस्तान के इस दावे को पाकिस्तान ने खारिज कर दिया है। पाकिस्तान ने तालिबान से आतंकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने और पाकिस्तान पर उसका असर न होने देने की बात भी कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here