ज़ाबुल में तालिबान IED हमले में बच्चे और महिलाओं सहित 12 की मौत

जाबुल। अफ़ग़ानिस्तान के जाबुल प्रान्त में तालिबान आतंकवादियों द्वारा लगाए गए एक वाहन में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), के फटने से लगभग 12 नागरिकों की मौत हुई अथवा घायल हो गए।आंतरिक मंत्रालय (MoI) के एक प्रवक्ता तारिक एरियन ने कहा कि तालिबान आतंकवादियों ने ज़ाबुल के मिज़ान जिले में एक सड़क के किनारे एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस लगाया था।

एरियन के अनुसार, बम से एक नागरिक वाहन को निशाना बनाया गया जिसमें दो बच्चों सहित 4 नागरिकों की मौत हो गई।अपने बयान में एरियन ने कहा कि इस विस्फोट में चार महिलाओं और बच्चों सहित 8 अन्य घायल हो गए। तालिबान समूह ने अब तक इस घटना के संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है।

अफ़ग़ान के परवन प्रांत में मस्जिद हमले में 7 लोगों की मौत

अफ़ग़ान के परवन जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने मस्जिद पर हमला किया, जिसमें लगभग 7 लोगों की मौत हो गयी है । परवन पुलिस मुख्यालय के एक सूत्र ने हमले की पुष्टि की और कहा बंदूकधारियों ने आज रात पहले चारीकर शहर में मस्जिद पर हमला किया, जिसमें 7 की मौत हो गई और लगभग 12 अन्य घायल हो गए।

इस बीच, सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि जिस इलाके में हमला हुआ है, वह तालिबान आतंकवादियों के  कब्जे में है। अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here