जाते-जाते मोदी बता गए क्या था उनका सबसे बड़ा सपना, जो अब हो गया पूरा

शाहजहांपुर। यूपी को गंगा एक्सप्रेस-वे की सौगात देने आए प्रधानमंत्री मोदी जाते-जाते अपना सबसे बड़ा सपना बता गए। पीएम मोदी ने एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद जनता को संबोधित करते हुए इस एक्सप्रेस-वे की कई खूबियां गिनाईं। पीएम मोदी ने इस दौरान जनसभा में पहुंचे मंत्रियों, सांसद और जनता का धन्यवाद भी ज्ञापित किया। इस दौरान उन्होंने सीएम योगी और भाजपा सरकार में हुए कामों की भी जमकर सराहना की। भाषण खत्म करने से पहले पीएम मोदी ने लोगों को अपना सपना भी बताया जो अब पूरा हो चुका है।

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, शाहजहांपुर में कभी किसी ने सोचा था कि पूरे यूपी में इतना काम होगा। उन्होंने कहा, अकेले शाहजहांपुर में 50 हजार लोगों को पक्के मकान बनाए गए हैं। यह उनके जीवन का सबसे बड़ा सपना था जो अब पूरा हो गया है। उन्होंने कहा, जिन लोगों को अभी तक पीएम आवास के घर नहीं मिले थे, उन्हें घर मिल गए हें, उनके लिए मोदी-योगी दिन रात काम करते हैं और करते रहेंगे।

पीएम मोदी ने कहा, हमारी सरकार ने यूपी में 30 लाख से ज्यादा गरीबों को पक्के मकान बनाकर दिए। जब खुद का पक्का घर बनता है तो सम्मान से जीने का मन करता है। मस्तक ऊंचा होता है। सीना चौड़ा होता है या नहीं, मोदी यह काम करता है तो ठीक है या नहीं। 30 लाख गरीबों को अपना पक्का घर बन जाएं तो हमें उनका आर्शीवाद मिलेगा। उनके आशीर्वाद से हमें ताकत मिलेगी। आपके लिए सेवा कर सकेंगे।

अपने भाषण को आगे बढ़ाते हुए पीएम मोदी ने कहा, हाल ही में हमारी सरकार ने गरीबों के पक्के घर बनने के लिए दो लाख करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा, यह खजाना आपका है, आपके लिए है, आपके बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए है। पांच-50 परिवारों की भलाई के लिए आपके पैसे का दुरुपयोग नहीं कर सकते। हम आपके लिए काम करते हैं।

आजादी के बाद पहली बार किसी ने गरीबों का समझा दर्द

पीएम मोदी ने भाजपा सरकार की तरीफों के पुल बांधते हुए कहा, आजादी के बाद पहली बार गरीब का दर्द समझने वाली, गरीब के लिए काम करने वाली सरकार, पहली बार घर, बिजली, पानी, सड़क, शौचालय, गैस कनेक्शन ऐसी बुनियादी सुविधाओं को इतनी प्राथमिकता दी जा रही हे। विकास का ऐसा निजाम, गरीब, वंचित, पिछड़े जीवन बदलता है।

आप इस क्षेत्र को याद करें, पहले कोई रात-बिरात या एमरजेंसी हो जाती थी, किसी को अस्पताल की जरूरत होती थी तो वह हरदोई, लखनऊ, कानपुर भागना होता था। यहां उतने अस्पताल नहीं थे। दूसरे शहर तक जाने के लिए सड़कें भी नहीं थीं। अब यहां सड़कें बनीं है। एक्सप्रेस-वे बनते जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेज बना है। पीएम मोदी ने कहा, हरदोई और शाहजहांपुर में एक-एक मेडिकल कॉलेज, ऐसे में पूरे यूपी में दर्जनों मेडिकल कालेज योगी जी ने बनाए हैं।

ऐसे ही होता है दमदार काम, इमानदार काम

पीएम मोदी ने कहा जो भी समाज में पिछड़ा है, पीछे है। उसे सशक्त करना, उसे सरकार का लाभ पहुंचाना, यह हमारी सरकार का काम। हमारे यहां कुछ रजनीतिक दल ऐसे रहे हैं, जिन्हें देश की विरासत और देश के विकास से दिक्कत है। देश की विरासत से दिक्कत इसलिए है, क्योंकि इन्हें अपने वोटबैंक की चिंता ज्यादा है। पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, कुछ लोगों को अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर बनने से दिक्कत, गंगा जी के सफाई अभियान से दिक्कत होती थी।

वह यही लोग हैं जो आतंक के आकाओं के खिलाफ सेनाओं की कार्रवाई पर आवाज उठाते हैं। इन्हीं लोगों भारतीय वैज्ञानिकों की बनाई कोरोना की वैक्सीन को भी कटघरे में खड़ा कर दिया था। पीएम मोदी ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा, 2017 से पहले आए दिन कई गांवों से पलायन तक की खबरें आती थीं, लेकिन पिछले साढ़े चार साल में यूपी में काफी सुधार आया है। उन्होंने कहा, आज यूपी में माफिया पर बुल्डोजर चलता है तो बुल्डोजर गैर कानूनी इमारत पर चलता भी है, लेकिन दर्द उसे पालने-पोसने वालों को होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here