लखनऊ। जालसाजों ने देश की सेवा करने वाले एक रिटायर्ड सैन्यकर्मी को भी नहीं बख्शा और उसे चूना लगा दिया। उल्लेखनीय है कि सरोजनीनगर में रविवार को जालसाजों ने एक रिटायर्ड सैन्यकर्मी को एटीएम से रुपए निकालने में मदद करने का झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। बाद में उसके खाते से हजारों रुपए की नगदी पार कर दी। पीड़ित को संदेह हुआ तो वह सोमवार को बैंक पहुंचा। जहां जानकारी होने के बाद उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जालसाजों का पता लगा रही है। सरोजनीनगर के गौरी विहार कॉलोनी निवासी रिटायर्ड सैन्यकर्मी सुशील मिश्रा के मुताबिक रविवार शाम करीब 5 बजे वह पास में ही गौरी बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गए थे। जहां एटीएम मशीन में कार्ड लगाने पर रकम नहीं निकली।
रिटायर्ड सैन्यकर्मी के अनुसार तभी एटीएम के बाहर पहले से मौजूद दो युवकों ने एटीएम कार्ड गलत तरीके से लगाने की बात कहते हुए उसकी मदद करने का झांसा देकर उसका एटीएम कार्ड ले लिया और खुद मशीन में एटीएम कार्ड लगायाए लेकिन इसके बावजूद रुपये नहीं निकले। इसके बाद दोनों युवक वहां से चले गए। इस समस्या से परेशान पीड़ित सोमवार को बैंक पहुंचा और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जहां अधिकारियों ने जांच पड़ताल करने के बाद बताया कि यह एटीएम कार्ड किसी दूसरे व्यक्ति का है और रविवार शाम को ही उसके खाते से 40 हजार रुपए निकाले गए हैं। बैंक अधिकारियों की यह बात सुनते ही पीड़ित रिटायर्ड सैन्यकर्मी के होश उड़ गए और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने इस मामले का जल्द वर्कआउट करने का भरोसा दिया है।