केडी सिंह “बाबू” स्टेडियम में 8 से 12 सितंबर तक आयोजित होगी यह चैंपियनशिप
ब्यूरो News 7 Express
लखनऊ। कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रदेश में खेलों और खिलाड़ियों के लिए लंबी अवधि से चल रहे सूखे को जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप दूर करने जा रही है।
उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी निदेशक एवं यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के महासचिव डॉ आनंदेश्वर पांडे ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 44 वी राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप के मुकाबले केडी सिंह “बाबू” स्टेडियम में 8 से 12 सितंबर तक खेले जाएंगे।
इस मौके पर यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व आईएएस डॉ सुधीर एम बोबडे बताया कि चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश सहित 22 राज्यों की टीमें शिरकत करेंगी, यह प्रतियोगिता लीग एवं नॉक आउट आधार पर खेली जाएगी और इसके मैच सुबह व शाम की पालियों में खेले जाएंगे।
डॉ आनंदेश्वर पांडे ने कहा कि चैंपियनशिप कोरोना प्रोटोकॉल के सख्त दायरे में आयोजित होगी और इसमें प्रतिभागियों को दोनों दोज लेने के प्रमाण पत्र या rt-pcr की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा। मालूम हो इस चैंपियनशिप के संयुक्त प्रायोजक प्रदेश के प्रतिष्ठित इरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, बीबीडी ग्रुप एवं बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन होंगे।
आज की पत्रकार वार्ता में यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन डॉक्टर सुधीर एम बोबडे, इरम एजुकेशनल सोसाइटी के डायरेक्टर, ख्वाजा फैजी यूनुस, बीबीडी से सुधर्मा सिंह ,बाबू सुंदर सिंह एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आनंद शेखर सिंह, हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष और विनय कुमार सिंह एवं यूपी हैंडबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष निशांत जयसवाल मौजूद थे।