जेम्स बांड की तर्ज पर होगा केजीएफ का विस्तार, बदला जाएगा रॉकी भाई

बीती 8 जनवरी को भारतीय सिनेमा के नए सुपर सितारे अभिनेता यश ने अपना 37वाँ जन्म दिन मनाया। उनके जन्म दिन के मौके पर उन्हें सुपर स्टार बनाने वाली फिल्म केजीएफ के निर्माता होम्बले फिल्म्स ने उन्हें बधाई देने के साथ ही मीडिया को इस बात का हिंट दिया कि केजीएफ का 3रा भाग 2025 में फ्लोर पर जाएगा।

Advertisement

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म सीरीज को हॉलीवुड की प्रसिद्ध सीरीज जेम्स बांड की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। जिस तरह से जेम्स बांड की भूमिका के लिए अभिनेता बदलते रहते हैं, ठीक उसी तरह से रॉकी भाई की भूमिका के लिए भी अभिनेता का बदलाव होता रहेगा।

फिलहाल फिल्म के केजीएफ को निर्देशित करने वाले प्रशांत नील इन दिनों अभिनेता प्रभास को लेकर बनाई जा रही सालार को पूरा करने में व्यस्त हैं, इसके बाद वो केजीएफ 3 पर काम करना शुरू करेंगे। केजीएफ के निर्माता विजय किरणगंदूर का ये भी कहना है कि केजीएफ को वो पांच पाट्र्स में बनाएंगे और ये भी हो सकता है पांचवें पार्ट के बाद लीड हीरो को रिप्लेस कर दिया जाए।

गौरतलब है कि यश ने केजीएफ करने से पहले 9 फिल्मों में काम किया था लेकिन उन्हें असली स्टारडम 2018 में आई फिल्म केजीएफ से मिला। इस फिल्म ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया। उनका किरदार रॉकी भाई लोगों के दिलों में राज करने लगा। फिल्म ने 250 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

इस फिल्म के हिन्दी वर्जन ने प्रदर्शन के समय शाहरुख खान की फिल्म जीरो से बॉक्स ऑफिस पर टकराव मोल लिया था। जीरो को दर्शकों ने जहाँ पर नकार दिया था, वहीं अभिनेता यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर-1 को दर्शकों ने तहे दिल से स्वीकार किया। फिल्म ने हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इसी फिल्म के साथ कन्नड़ सिनेमा को देशभर में पहचान मिली थी।

इसके बाद यश को 2022 में आई केजीएफ चैप्टर-2ने तो वैश्विक स्तर पर प्रसिद्ध कर दिया। 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 1200 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। भारत की विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में तीसरे नंबर पर है।

वहीं ये भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाली दूसरी फिल्म है। केजीएफ-2 ने हिन्दी बॉक्स ऑफिस पर वर्ष 2022 में 400 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। यह इस वर्ष की पहली ऐसी फिल्म रही जिसने यह कीर्तिमान स्थापित किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here