‘जो इच्‍छा है करें’, बिहार BJP अध्यक्ष के ‘मिट्टी में मिला देंगे’ नीतीश का पलटवार

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के धमकी भरे कमेंट पर करारा जवाब दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्राट चौधरी के पास बुद्धि नहीं है। उन्हें जो करना है करें। साथ ही साथ नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) को नैतिकता का भी ज्ञान दे डाला।

Advertisement

हालांकि, उन्‍होंने सीधे तौर पर कुछ नहीं कहा लेकिन इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री ने नैतिकता का पाठ जरूर पढ़ा दिया। उन्होंने याद दिलाया कि, ‘हम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का कितना सम्‍मान करते हैं।’ सीएम नीतीश कुमार वीर कुंवर सिंह जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पटना के हार्डिंग पार्क आए हुए थे। इसी दौरान उन्होंने सम्राट चौधरी पर जवाबी अटैक किया।

‘बुद्धि नहीं है…मिला दें, जो करना करें’

दरअसल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने पार्टी ऑफिस में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को राजनीतिक तौर से मिट्टी में मिलाने की बात कही। जिस पर बिहार के सीएम ने अपने अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि हम कभी इस तरह की बात नहीं बोलते हैं। जो इस तरह की बात करता है, जो इस तरह के शब्दों का प्रयोग करता है समझ लीजिए कि उसके पास बुद्धि नहीं है।’ मुख्‍यमंत्री ने आगे ये भी कहा कि उन्‍हें जो बोलना है, मन में बोलें। हम कभी इस तरह की बात नहीं करते हैं? हम लोग श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई का कितना सम्मान करते हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीर कुंवर सिंह समारोह से निकलते हुए पत्रकारों से बातचीत की। इसी बातचीत के दौरान उनसे ममता बनर्जी के साथ मुलाकात का सवाल पूछा गया। इस सवाल का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि जब हम उनसे मिल लेंगे, जब बात हो जाएगी तब आप लोगों को बताएंगे। जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार सोमवार को कोलकाता जाने वाले हैं। इस बात की सूचना है कि इस दौरान वह दिल्ली भी जाएंगे। देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले दिल्ली जाते हैं या कोलकाता?

कोलकाता जाने और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के सवाल का नीतीश कुमार ने खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सभी दलों को एकजुट करने में हम लगे हुए हैं। हम लोग सब कुछ कर रहे हैं, जब कर लेंगे तब बताएंगे। उन्होंने पत्रकारों के सवाल को हंसी में टालते हुए कहा कि यह समय ये सब पूछने का नहीं है। जब वह कुछ कर लेंगे तब इसकी पूरी जानकारी साझा करेंगे।

सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर से अपना प्रण दोहराया। उन्होंने कहा कि वह सभी दलों को एकजुट करने में लगे हुए हैं लेकिन वह ऐसा अपने लिए नहीं कर रहे। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि हम आप लोगों से बार-बार कह रहे हैं कि मेरी कोई इच्छा नहीं है। हम तो देश के लिए सोच रहे हैं। अभी जो कुछ हो रहा है वह पूरे देश के इतिहास को बदलने के चक्‍कर में हो रहा। कुछ लोग सब कुछ बदल देना चाहते हैं। इसलिए तो हम चाहते हैं। इसीलिए हम लोग अलग हुए हैं कि देश सुरक्षित रहे। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इसके लिए हम लोग काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here