जौनपुर, जालौन, बहराइच और बाराबंकी में हुए सड़क हादसों पर सीएम ने जताया शोक, मदद का एलान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के भीतर जौनपुर,जालौन, बहराइच और बाराबंकी में हुए सड़क हादसों में अब तक सात मजदूरों की जान जा चुकी है। जबकि 70 मजदूर घायल हुए हैं जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिवार को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
जालौन राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर हुआ हादसा, दो की मौत
जालौन के एट थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राज्यमार्ग-27 पर गिरथान ग्राम के पास शुक्रवार की सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से डीसीएम पलट गई। इसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हुई है। मृतका की शिनाख्त चित्रकूट के भिटारी गांव निवासी विनोद की पत्नी सुंदरी देवी और भदोही के शेर बहादुर गौतम के रुप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, डीसीएम में 40 मजदूर सवार थे, जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है और 14 मजदूरों की हालत बेहद गंभीर है। सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती कराया गया है।
जौनपुर में गिट्टी लदी ट्रक पलटने मजदूर की मौत, सात घायल
खुटहन क्षेत्र थाना क्षेत्र के गोबरहा गांव के शुक्रवार की सुबह एक हादसा हुआ। गिट्टी भरे ट्रक पर सवार होकर घर वापस लौट रहे आठ मजदूर सड़क हादसे का शिकार हो गये। एसपी अशोक कुमार के मुताबिक, हादसे में मनोज कुमार की मौत हुई है। सात मजदूरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ये सभी मजदूर मुम्बई, गुजरात समेत अन्य महानगरों से आ रहे है। मृतक मनोज बस्ती का रहने वाला है। घटना की जानकारी मृतक के परिवार को दे दी गयी है।
बहराइच में पेड़ से टकरायी डीसीएम एक की मौत, 35 घायल
महाराष्ट्र से प्रवासी मजदूर को लेकर आ रही डीसीएम शुक्रवार की सुबह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। उसमें सवार 35 लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को  एंबुलेंस से मेडिकल काॅलेज भेजवाया। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसमें इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक, महाराष्ट्र से लगभग 50 प्रवासी मजदूर एक डीसीएम में सवार होकर बहराइच आ रहे थे। फखरपुर थाना क्षेत्र के मदनकोठी के पास डीसीएम अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकराते हुए एक पेड़ से टकरा गयी। इससे डीसीएम में सवार फरीरूददीन, मोहम्ममद सिराज, सलमान, रिजवान, इरफान, समीम खान, मोहम्मद जहीर, जाबिर, भुल्लर, कलाम, मुस्ताद समेत 35 लोग घायल हो गए। एएसपी अजय प्रताप ने बताया कि इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है।
बाराबंकी में दो सगे भाई और चाचा की मौत
नगर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर तिराहे के पास गुरुवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल है। यह सभी मजदूर गुजरात से बहराइच जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविन्द्र चतुर्वेदी के मुताबिक, सड़क हादसे में शिशुपाल और उसके छोटे भाई जितेंद्र (30) की मौके पर मौत हो गई जबकि मोहन निषाद (40) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक शिशुपाल और जितेन्द्र का मृतक मोहन के सगा चाचा है। वहीं, घायल में अमित (24), जगदीश, (38),मिनाज (34) और एक अन्य शामिल है।
मुख्यमंत्री योगी ने आर्थिक सहायता किया ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलग-अलग जनपदों में हुए मार्ग दुर्घटना में मृत प्रवासी मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को हर संभव राहत प्रदान करने तथा सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रुप से घायल लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here