झांसी। यूपी के झांसी में गुरुवार सुबह दो अलग-अलग हादसो में एक छात्र सहित तीन की मौत हो गई। एक हादसे में बाइक सवार छात्र को स्कूल बस ने टक्कर मारी वहीं दूसरे हादसे में बाइक सवार दो किसानों को कार ने रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने झांसी-ललितपुर हाइवे पर जाम लगा दिया। पुलिस जाम को खुलवाने का प्रयास कर रही है। घटना के बाद झांसी-ललितपुर हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
पहला हादसा झांसी कटेरा रोड पर स्थित डा राममनोहर लोहिया इंटर कालेज बंगरा के सामने हुआ। यहां तेज गति से चल रही अनियंत्रित हुई स्कूल बस ने बाइक सवार छात्र को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी की छात्र बाइक से उछल कर सड़क पर जा गिरा। जिससे छात्र की मौके पर ही मौत। स्कूल बस जानकी रमन हाईस्कूल उल्दन की बताई जा रही है।
वहीं दूसरा हादसा झांसी के ललितपुर तालबेहट में हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारने के बाद रौंदती हुई निकल गई। घटना से गुस्साए इलाकाई लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए गुस्साई भीड़ का समझाने का प्रयास किया लेकिन किसी ने एक न सुनी। हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक किसान बताए जा रहे हैं। दोनों बाइक से सिंघारा बेचने ललितपुर जा रहे थे।