झांसी। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में 27 मई को हुई रोनू की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को उसके चार दोस्तों को गिरफ्तार किया है। बहन से छेड़छाड़ के विरोध में युवक ने अपने ही साथियों के साथ मिलकर दोस्त की हत्या की थी। निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गाया हथियार भी बरामद कर लिया है।
एसपी ग्रामीण राहुल मिठास ने बताया कि 27 मई की शाम रोनू तिवारी को उसके हेमू उर्फ हेमन्त परिहार द्वारा फोन पर बुलाया गया था। उसके बाद से रोनू लापता हो गया था। दो दिन बाद उसका शव गांव के बाहर ही एक खेत में पड़ा मिला था। रोनू के परिजनों ने हेमू और उसके एक मित्र के खिलाफ लिखित तहरीर देते हुए हत्या का मुकद्मा दर्ज कराया था।
हेमू को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने बताया कि 27 मई को हत्या कर दी थी। इस हत्या में विकास तिवारी, महेन्द्र और पंकज थी साथ में थे। हत्या की वजह रोनू के द्वारा हेमू की बहन से छेड़छाड़ करना था। वहीं, आरोपित विकास ने यह भी बताया कि मृतक रोनू क्षेत्र में रौंब झाड़ा करता था किसी की भी बेइज्जती करना उसके लिए आम बात थी।
कुछ दिन पूर्व उसकी भी रोनू के साथ मारपीट हुई थी। इस पर हेमन्त और विकास ने उसे ठिकाने लगाने की योजना बनाई थी। हालांकि उसे मौत के घाट उतारने में हेमन्त और उसके साथी महेन्द्र बरार व पंकज बरार का हाथ था। जबकि विकास उन्हें सहयोग कर रहा था। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपितों के निशानदेही पर आला-ए-कत्ल भी बरामद कर लिया गया है, सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।