टिकटाक बैन करके मोदी चीन से एप जंग जीते लेकिन पेटीएम पर मेहरबानी क्यों : राजभर

लखनऊ। केंद्र सरकार की ओर से प्रतिबंध लगने के बाद गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर से भी टिकटॉक ऐप को हटा दिया गया है। सरकार ने सोमवार शाम टिकटॉक, हेलो समेत 59 चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि, जिन यूजर्स ने टिकटॉक ऐप को डाउनलोड किया हुआ है, वह ऐप पर वीडियो पोस्ट कर सकेंगे।

Advertisement

लेकिन, अब कोई नया यूजर इस वीडियो ऐप को डाउनलोड नहीं कर सकेगा। इस बीच पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि ऐप बंद करने की जंग में पीएम मोदी ने चीन को हरा दिया है लेकिन पेटीएम को क्यों नहीं बंद किया गया।

एक समय में योगी सरकार के सहयोगी रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने यह बातें टि्वट के जरिए कही। उन्होंने लिखा- केंद्र सरकार द्वारा बैन का हम स्वागत करते हैं। चीन की हिम्मत नहीं है कि भारत का कोई मोबाइल ऐप बैन कर दे। ऐप बैन करने की जंग में मोदी जी ने चीन को हरा दिया है।

 

उन्होंने आगे लिखा- लेकिन जिस एप्प के ब्रांड एम्बेसडर हैं उस पेटीएम को क्यों नहीं बंद किया गया। भारत की आंतरिक सुरक्षा-संप्रभुता के लिए चीनी वस्तुओं के आयात से संबंधित सभी लाइसेंस निरस्त करने की आवश्यकता है। हमारे देश के 20 वीर शहीदों की शहादत का बदला अभी पूरा नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here