टिकटॉक की कमाई पर सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद मोदी ने देश के युवाओं को दिया ऐप चेलेंज

नई दिल्ली। गालवन घाटी समेत कई इलाकों में चीन की हरकतों का जवाब देने के लिए भारत सरकार ने न सिर्फ 59 चीनी ऐप्स को बैन कर दिया है बल्कि अब इस मामले में भी भारत को ‘आत्मनिर्भर’ बनाने की योजना है। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि वह आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज लॉन्च करने जा रहे हैं। मोदी ने लिखा, ‘आज मेड इन इंडिया ऐप्स बनाने के लिए तकनीकी और स्टार्टअप समुदाय के बीच अपार उत्साह है। इसलिए @GoI_MeitY और @AIMtoInnovate मिलकर इनोवेशन चैलेंज शुरू कर रहे हैं।’

पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि अगर आपके पास कोई ऐसा प्रोडक्ट है या फिर आपको लगता है कि कुछ अच्छा करने का दृष्टिकोण और क्षमता है तो टेक कम्युनिटी के साथ जुड़ जाइए। प्रधानमंत्री मोदी ने लिंक्डइन पर अपने विचार रखे हैं।

भारत सरकार ने चीन के कई ऐसे ऐप बैन कर दिए हैं जो कि भारत में बेहद लोकप्रिय हो गए थे और मोटी कमाई कर रहे ते। सीमा पर चीन की हेकड़ी देखने के बाद और इन ऐप में कमियां पाए जाने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया। भारत के फैसले के बाद चीन बौखला उठा। भारत द्वारा चीन की जिन ऐप पर रोक लगाई गई है उनमें टिकटॉक और यूसी ब्राउजर भी शामिल हैं, जो भारत में काफी लोकप्रिय हैं। पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में भारत-चीन सीमा विवाद के बीच यह रोक लगाई है।

चीन अपनी विस्तारवादी नीति कि वजह से अकसर अपनी सीमाओं को लांगने की कोशिश करता रहता है। इसी वजह से लद्धाख की गलवान घाटी में भारतीय सैैनिकों के साथ हिंसक झड़प हो गई थी। इस झड़प में 20भारतीय जवान शहीद हो गए थे वहीं कई चीनी सैनिक भी मारे गए थे। शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने लद्दाख पहुंचकर जवानों का उत्साहवर्धन किया साथ ही चीन को भी आईना दिखाया। प्रधानमंत्री ने घायल जवानों से मुलाकात के दौरान कहा था, ‘भारत न कभी झुका है और न ही झुकेगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here