टिम सेफर्ट का कोविड-19 टेस्ट नकारात्मक, लौट रहे स्वदेश

ऑकलैंड। न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम सेफर्ट का कोविड -19 टेस्ट नकारात्मक आया है और वह न्यूजीलैंड वापस लौट रहे हैं।

सेफर्ट, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम का हिस्सा थे, टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद कोरोना से संक्रमित हो गए थे और परिणामस्वरूप, वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ स्वदेश नहीं लौट सके और उन्हें भारत में रहना पड़ा था।

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) के प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि सेफर्ट घर वापस लौटने के लिए भारत छोड़ चुके हैं।

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने भी कहा कि यह एक उत्साहजनक संकेत है कि सेफर्ट का कोविड -19 टेस्ट नकारात्मक आया है।

स्टीड ने कहा, “मैंने कुछ समय पहले टिम से सुना था। मुझे लगता है कि वास्तव में उत्साहजनक बात यह है कि उसका कोविड-19 टेस्ट नकारात्मक आया है और वह बहुत जल्दी भारत से वापस आ रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता कि उसे न्यूजीलैंड वापस आने में कितना समय लगेगा या वह कहाँ जा रहा है, लेकिन टिम के लिए यह अच्छी खबर है कि उसका टेस्ट नकारात्मक आया।”

बता दें कि केन विलियमसन, काइल जैमीसन, मिशेल सेंटनर और दो स्टाफ सदस्य – फिजियो टॉमी सिमसेक और ट्रेनर क्रिस डोनाल्डसन – आईपीएल 2021 के निलंबित होने के बाद मालदीव चले गए और अब ये सभी इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले साउथेम्प्टन पहुंच गए हैं।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में आमने-सामने होंगे,जिसकी शुरुआत 02 जून से हो रही है। इसके बाद कीवी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में भारत का सामना करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here