टीचर्स डे पर राधिका मदान और निम्रत कौर की नई फिल्म का ऐलान

टीचर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड की दो बेहतरीन अदाकारा राधिका मदान और निम्रत कौर की नई फिल्म का ऐलान मेकर्स ने कर दिया है। खास बात यह है कि इस फिल्म का टाइटल भी ‘हैप्पी टीचर्स डे’ है। सोमवार को मेकर्स ने फिल्म की घोषणा के साथ ही छोटा सा टीजर भी जारी किया है।

Advertisement

टीजर में पहले दिखाया गया कि टीचर आपकी जिंदगी में क्या मायने रखता है। लेकिन बाद में कुछ कमेंट्स के साथ ये दिखाया गया है कि सोशल मीडिया पर इन्हीं टीचर्स की पर्सनल लाइफ पर किस तरह के भद्दे कमेंट्स देखने को मिलते हैं।

फिल्म के टाइटल से ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म टीचर की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती नजर आयेगी। फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। यह पहला मौका है जब राधिका और निम्रत साथ में किसी फिल्म में स्क्रीन शेयर कर रही हैं।

मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म को मिखिल मुसले डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म अगले साल 5 सितंबर, 2023 को रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here