टी20 वर्ल्ड कप को लेकर पाकिस्तान से आया बयान, कहा भारत में नहीं होगा आयोजन

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मानी ने इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में नहीं बल्कि यूएई में होगा।

2021 के टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत के पास है और अक्टूबर-नवंबर में इसका आयोजन होना है। हालांकि कोरोना वायरस की वजह से टूर्नामेंट को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। हाल ही में आईपीएल को भी लगातार कोरोना मामलों की वजह से सस्पेंड करना पड़ा था। अब इसका आयोजन यूएई में कराया जाएगा।

Thenews.com.pk में छबी खबर के मुताबिक एहसान मानी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, भारत में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप अब यूएई में होगा। भारत को आईपीएल के बचे हुए मुकाबले भी यूएई में ही कराने पड़ रहे हैं। जैसे पाकिस्तान के पास पीएसएल के मुकाबले अबुधाबी शिफ्ट करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था।

हमारे पास दो ऑप्शंस थे, या तो हम बचे हुए मैचों को कैंसिल कर दें या फिर किसी वैकल्पिक जगह की तलाश करें और उस दौरान मैचों का आयोजन कराएं जब कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं हो रहा हो। ये हमारे लिए बेस्ट टाइम है और इसीलिए हमने पीएसएल का आयोजन अबुधाबी में कराने का फैसला किया है।

एहसान मानी के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से इंटरनेशनल शेड्यूल में काफी बदलाव आ गया है। उन्होंने कहा कि इन दिनों क्रिकेट मैचों का आयोजन काफी मुश्किल हो गया है। सभी क्रिकेट बोर्ड इस वक्त एडजस्टमेंट कर रहे हैं और हमने भी ऐसा ही किया है। प्लेयर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी हमारा पहला लक्ष्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here