नई दिल्ली। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में जगह बनाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। कार्तिक का कहना है कि वो टीम में चुने जाने के हकदार हैं और उन्हें मौका मिलना चाहिए।
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में दिनेश कार्तिक ने इंडियन टीम में अपनी वापसी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उनसे पूछा गया कि कई सारे आईसीसी इवेंट्स आ रहे हैं तो क्या आप टीम में वापसी करने की तरफ देख रहे हैं।
इस सवाल के जवाब में दिनेश कार्तिक ने कहा “निश्चित तौर पर मैं टीम में जगह बनाना चाहता हूं। अगर आप डोमेस्टिक क्रिकेट, आईपीएल और टी20 के मेरे आंकड़ों को देखें तो मेरा निश्चित तौर पर मानना है कि मुझे टीम में होना चाहिए। बाकी सेलेक्टर्स और थिंक टैंक का काम है कि वो क्या सोचते हैं। मेरा मानना है कि मैं इस टीम के मिडिल ऑर्डर में अपना योगदान दे सकता हूं। टी20 फॉर्मेट में अपनी स्किल को दिखाने के लिए मैं तैयार हूं।
आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक कभी भी अपने करियर में नियमित तौर पर भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए। वो टीम से अंदर – बाहर होते रहे। 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ निदहास ट्रॉफी के फाइनल में आखिरी गेंद पर जबरदस्त छक्का लगाते हुए उन्होंने टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद ऐसा लगा था कि उनकी जगह पक्की हो गई है। हालांकि एक बार फिर वो टीम से बाहर हो गए।
दिनेश कार्तिक जरूर चाहेंगे कि वो इंडियन टीम में वापसी करें। इस वक्त वो इंग्लैंड में हैं जहां पर उन्हें भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान कमेंट्री करनी है।