टेरर फंडिंग का लिंक तलाश रही ATS: UP के 3 जिले और मुंबई-हैदराबाद में की जा रही छापेमारी

उत्तर प्रदेश की एटीएस की टीम यूपी के तीन जिलों में टेरर फंडिंग आशंका के चलते छापेमारी कर रही है। वहीं रोहिंग्याओं से जुड़े मामले में यूपी एटीएस की टीम में उत्तर प्रदेश समेत मुंबई और हैदराबाद में छापेमारी कर रही है। उत्तर प्रदेश में खलीलाबाद, बस्ती और अलीगढ़ में पांच ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। करीब आधा दर्जन से ज्यादा संख्या में संदिग्ध लोगों को एटीएस की टीम ने हिरासत में लिया हैं।

संतकबीर नगर के ख़लीलाबाद ब्लॉक में तैनात जेई को यूपी एटीएस टीम ने हिरासत में लिया है। टेरर फंडिंग और फर्जी पासपोर्ट के मामले में जेई और तीन अन्य को भी एटीएस पूछताछ कर रही हैं। जिले शहर कोतवाली के मोहल्ला मोतीनगर में कार्यवाही की गई हैं।

संदिग्धों से चल रही पूछताछ

उत्तर प्रदेश के बस्ती और अलीगढ़ से 6 लोगों को एटीएस में हिरासत में लिया है। फिलहाल खुफिया एजेंसी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सब के पास फर्जी दस्तावेज और फंडिंग करने का आरोप पाया गया है। फिलहाल यूपी एटीएस ने भी पूरे मामले की जांच करने की बात कही जा रही है। इसके अलावा मुंबई और हैदराबाद में भी छापेमारी जारी हैं। यहीं से टेरर फंडिंग का मामला जुड़ा होना बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here