टेस्ट से पहले बोले रहाणे- विकेट पाना है तो संयम दिखाएं गेंदबाज

लंदन। भारतीय टीम का टेस्ट इम्तहान आज से शुरू होने वाला है। इस मैच को लेकर पूर्व और वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ियोें में माइंड गेम जारी है। भारतीय टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जा रहे आंजिक्य रहाणे ने अपनी टीम के गेंदबाजों को लेकर एडवाइजरी दी है। उल्लेखनीय है कि पहले मैच से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए रहाणे ने कहा, “हमारे तेज़ गेंदबाज काफी अनुभवी है और वो 2014 में भी इग्लैंड दौरे का हिस्सा थे। उन्होंने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि बाहर जाकर भी अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने दक्षिण अफ्रीका में 60 विकेट लिए थे और इंग्लैंड में हमारे लिए चैलेंज होने वाला है और मुझे आत्मविश्वास है कि हम अच्छा करेंगे। इशांत शर्मा ने कुछ महीने पहले यहां काउंटी क्रिकेट खेली थी, जिससे उन्हें मदद मिलेगी। इसके अलावा हमारे पास जसप्रीत बुमराह भी है। हमारे पास वो गेंदबाजी आक्रमण है, जोकि दूसरी टीमों को मुश्किल में डाल सकता है। हालांकि हमारे गेंदबाजों के लिए चुनौती संयम रखने की होगी और हमें लंबे समय तक सही जगह पर गेंद डालनी होगी।

Advertisement

 

 

उल्लेखनीय है कि पहले टेस्ट से पहले भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद भी अजिंक्य रहाणे के आत्मविश्वास में कमी नहीं आई है और उन्हें अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज 1-2 से हारने के बाद बावजूद भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा था। 2016 में भारतीय टीम के होम सीजन से अबतक भारतीय तेज़ गेंदबाजों ने 23 मुकाबलों में 175 विकेट लिए। इसमें से सिर्फ 3 ही मैच एशिया के बाहर खेले गए थे। इस बीच भारतीय स्पिनर्स ने 25.06 की औसत से 248 विकेट लिए। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरूआत 1 अगस्त से होगी और सीरीज का पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला जाएगा। भारतीय टीम को भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में इशांत शर्मा, उमेश यादव और मोहम्मद शमी से काफी उम्मीद होगी।

 

 

उल्लेखनीय है कि टी20 सीरीज में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम पटरी से उतर गयी है। टी20 सीरीज के बाद हुई वनडे सीरीज में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब उसके सामने टेस्ट सीरीज की चुनौती सामने है। भारतीय टीम को शानदार प्रदर्शन करना होगा क्योंकि 2019 विश्व कप इंग्लैंड में ही खेला जाने वाला है। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को सभी पारियों में ऑलआउट किया था और भारतीय तेज़ गेंदबाजों ने 60 में से 53 विकेट लिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here