नहीं मिली सुरक्षा
ओटावा में भारतीय उच्चायोग और वैंकूवर व टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने जीवन प्रमाण-पत्र लाभार्थियों के लाभ और सुविधा के लिए वाणिज्य दूतावास शिविरों का आयोजन किया। कनाडा की मौजूदा सुरक्षा के आधार पर कनाडाई अधिकारियों से दूतावास शिविरों के दौरान मजबूत सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की गई। हालांकि कनाडा ने सुरक्षा देने में असमर्थता व्यक्त की। इसके बाद शिविरों को रद कर दिया गया है।
सुरक्षा को लेकर हम बेहद चिंतित
दूतावास ने आगे कहा कि स्थानीय सह-आयोजकों के पूर्ण सहयोग से हमारे वाणिज्य दूतावासों द्वारा आयोजित किए जाने वाले नियमित वाणिज्य दूतावास संबंधी कार्यों में इस तरह के व्यवधानों को अनुमति देना अत्यंत निराशाजनक है। हम भारतीय नागरिकों समेत आवेदकों की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं।
पहले भी शिविर को बाधित करने की हुई कोशिश
2 और 3 नवंबर को वैंकूवर और सरे में आयोजित दूतावास शिविरों को बाधित करने की कोशिश की गई थी। दूतावास ने कहा कि आगामी शिविरों का आयोजन कनाडा के अधिकारियों के सुरक्षा इंतजामों पर निर्भर होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले एक साल से भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक तनाव जारी है। कनाडा ने वियना कन्वेंशन जैसे विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन किया है। उसने भारतीय राजनयिकों की निगरानी भी की। हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा सरकार के समक्ष औपचारिक विरोध दर्ज कराया है।